मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में तेंदुए एक बच्चे पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक यहां की आरे कॉलोनी में 4 साल के एक बच्चे के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया है. इस हमले में 4 वर्षीय हिमांशु यादव बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि  तेंदुए ने बच्चे पर पीछे से हमला किया था उस दौरान वह अपने पिता के साथ था.  


झाडियों में घात लगाए बैठा था तेंदुआ
वहीं बच्चे पर तेंदुए को हमला करते देख मासूम के पिता और वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह तेंदुए को भगाया. बताया जा रहा है कि ये घटना देर रात करीब 9 बजे की है. उस समय बच्चा अपने पिता के साथ डांडिया देखने जा रहा था. इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने पीछे से बच्चे पर हमला कर दिया.


मासूम की हालत गंभीर
वहीं हमले में घायल 4 वर्षीय बच्चे हिमांशु को ट्रामा केयर में एडमिट कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.


गोरेगांव मे तेंदुए का आतंक
वैसे ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी गोरेगांव में ही तेंदुए ने एक महिला पर हाल ही में हमला किया था. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में 55 वर्षीय महिला निर्मला रामबदन सिंह अपने घर से हाथ में छड़ी लेकर निकलती नजर आती है. जब वह बरामदे में बैठने लगती है उसी दौरान तेंदुआ उस पर हमला कर देता है. महिला तेंदुए को अपनी लाठी से हटाने की कोशिश भी करती नजर आती है लेकिन तेंदुए उसे बुरी तरह घायल कर देता है. इससे एक महीने पहले भी एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला किया था. हालांकि लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से बच्चे को बचा लिया था.


ये भी पढ़ें


Dussehra 2022: दशहरा रैली के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगहें हुयी फिक्स


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज से अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, जानिए- IMD ने भारी बारिश को लेकर क्या दी है चेतावनी