Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को साई बिल्डर्स के 52 वर्षीय बिल्डर दीपक लोहाना को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया. बिल्डर को चेंबूर में एक प्रॉपर्टी को शिकायतकर्ता के नाम पर ट्रांसफर करने के बहाने 3.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.लोहाना को 37वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 3 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी ने दावे को प्रमाणित करने के लिए डॉक्यूमेंट भी दिखाए थे
शिकायतकर्ता कैलाश कोठारी ने कहा कि एक प्रॉपर्टी एजेंट ने उसे साई बिल्डर्स के पार्टनर्स से मिलवाया था. इन पार्टनर्स ने दावा किया था कि उन्होंने एक प्लॉट के डेवलेपमेंट के राइट हासिल कर लिए हैं और अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए.पुलिस ने कहा कि दस्तावेज असली नहीं थे.
आरोपी ने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी
पार्टनर्स ने अभी तक 2007 में हुए एग्रीमेंट को पूरा नहीं किया था. शिकायत में कहा गया है कि अप्रैल 2022 में, पार्टनर्स ने अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके बाद शिकायतकर्ता के वकील अमित दुबे और वागीश मिश्रा ने अदालत से पुलिस हिरासत देने की अपील की थी क्योंकि एक बड़ी धोखाधड़ी की गई थी और आरोपी द्वारा दिए गए विभिन्न दस्तावेज जाली थे.
ये भी पढ़ें