Mumbai Covid-19 Update:  मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) तेजी से पांव पसार रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में 11,012 सैंपल का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिसमें से 1 हजार 290 पॉजिटिव पाए गए है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में शहर का पॉजिटिविटी रेट करीब 12 फीसदी पहुंच गया है. इस बीच, मुंबई में कोविड संबंधी दो मौत भी हुई हैं.

मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1290 नए मामले दर्जवहीं नए मामलों के साथ, शहर की कुल कोविड संख्या 1,109,723 तक पहुंच गई है. बता दें कि मंगलवार को दर्ज किए गए 1 हजार 290 नए पॉजिटिव मामलों में से, 105 मरीजों  को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और 17 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. वर्तमान में शहर में 11 हजार 988 एक्टिव कोविड-19 मरीज हैं, जिनमें से 618 अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और 70 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बाकी घर पर हैं या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को दी मातवहीं बीते दिन कोविड से 1,779 मरीज ठीक भी हुए जिसके बाद कोरोना को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,078,129 हो गई. वहीं अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को  एक 75 वर्षीय व्यक्ति और 54 वर्षीय महिला की  मौत भी हुई है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 19,606 हो गया है.

महाराष्ट्र में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25 हजार के पारमहाराष्ट्रराज्य में पिछले 24 घंटों में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मंगलवार को कोविड-19 के 3,482 मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ राज्य में 28 जून तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 25 हजार 481 हो गई है. राज्य में बीते दिन कोरोना से पांच मरीजों की मौत भी हुई इनमें से दो मौत मुंबई में हुई है. वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे की लेटेस्ट जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के अनुसार, नौ मरीजों में बीए.5 और बीए.4 को डायग्नोज किया गया है  जोकि ओमिक्रोन का नया वेरिएंट हैं. इनमें से चार पालघर के, तीन रायगढ़ के और दो ठाणे के मरीज हैं. 

ये भी पढ़ें

Mumbai Weather Forecast: मुंबई पर इंद्र देवता हुए मेहरबान, आज और कल होगी जमकर बारिश, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Mumbai Building Collapsed: मुंबई के कुर्ला में 47 साल पुरानी इमारत गिरने से हुए हादसे में अब तक 19 की हुई मौत, 23 घायल