Mumbai Crime News: मुंबई के सीएसएमटी में सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती एक कोविड पॉजिटिव आरोपी भाग पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. लेकिन भागने के नौ घंटे के भीतर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने उसे ट्रैक कर लिया.  आरोपी साहिल शेख पर अब जीआरपी द्वारा दर्ज डकैती के मामले के अलावा हिरासत से भागने का अतिरिक्त आरोप भी लगाया गया है.

डकैती के आरोपी का कोविड-19 टेस्ट आया था पॉजिटिव35 वर्षीय आरोपी साहिल शेख रे रोड पर रहता है. 13 सितंबर को, उसे सीएसएमटी जीआरपी ने डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया और अगले दिन रेलवे अदालत में पेश किया था. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जेल भेजने से पहले उसी दिन उसका कोविड टेस्ट भी किया गया था. 15 सितंबर को उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद उसे सुरक्षित हिरासत में सेंट जॉर्ज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करने का निर्णय लिया गया था. वार्ड में वह अकेला आरोपी था.

अस्पताल की खिड़की की छड़ें हटाकर भाग गया था आरोपी17 सितंबर की सुबह करीब 3 बजे उसने वार्ड की खिड़कियों से लकड़ी की छड़ें हटाई और अस्पताल से भाग गया. उसके हिरासत से भागने पर एमआरए मार्ग में केस दर्द किया गया था. इसके बाद जीआरपी ने टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की. सीएसएमटी जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक महबूब इनामदार ने कहा, "सेवरी में पूछताछ के दौरान, पता चला कि शेख हाजी अली के पास था. और फिर हमने अस्पताल से भागने के नौ घंटे के भीतर एक जाल बिछाया और शेख को गिरफ्तार कर लिया."

ये भी पढ़ें

Mumbai Dengue-Malaria: मुंबई में पिछले एक हफ्ते में मलेरिया के 62%और डेंगू के 16 फीसदी केस बढ़े, एक्सपर्ट ने जारी की ये चेतावनी

Mumbai News: मराठी साइनबोर्ड लगाने की तीसरी डेडलाइन नजदीक, अभी भी 50 फीसदी दुकानों ने नहीं किया निर्देशों का पालन