Mumbai Building Collapsed: मुंबई (Mumbai)  के कुर्ला (Kurla) पूर्व के नाइक नगर में सोमवार रात चार मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 17 वर्षीय युवक समेत दो को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने के कारण बचाव अभियान जारी है.  अधिकारियों के अनुसार, 12 लोगों को बचा लिया गया है. फिलहाल दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान मे जुटी हुई है.


आधी रात को ढह गई थी आवासीय भवन की एक विंग


वहीं अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला के नाइक नगर सोसाइटी में स्थित आवासीय भवन की एक विंग आधी रात के आसपास ढह गई थी. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर घटना के बारे में सूचित किया था. जिसेक बाद फौरन दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. दमकल विभाग ने बचाव और राहत कार्यों के लिए सात ट्रक, दो बचाव वैन और एंबुलेंस भेजीं थी. अधिकारियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को बचाव प्रक्रिया में सहायता के लिए डंपर और उत्खनन भेजने के लिए कहा था.



इमारत को गिराने का पहले ही जारी किया जा चुका था नोटिस


बता दें कि कलेक्टर की जमीन पर एसटी डिपो के पीछे शिवश्रुति रोड पर नायक नगर सोसायटी में स्थित ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर स्ट्रक्चर बनाया गया है. ढह गई इमारत से सटे ढांचे भी जीर्ण-शीर्ण हालत में बताए जा रहे हैं और इनके गिरने की भी संभावना है. वहीं बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने कहा कि 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे. मौके पर पहुंचने वाले पहले कुछ लोगों में शामिल मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी ने इमारत को पहले ही गिराने का नोटिस जारी किया था, लेकिन लोग वहीं रुके रहे.


मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख का मुआवजा


वहीं एमवीए सरकार के मंत्री सुभाष देसाई ने मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि शहर में दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए बैठक बुलाई जाएही और घटना की निष्पक्ष जांच भी कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: 'फ्रेंडली रिलेशन का मतलब शारीरिक संबंध का लाइसेंस नहीं', HC ने खारिज की जमानत याचिका


Mumbai Covid-19 Vaccination: BMC की रिपोर्ट में खुलासा, मुंबई में बिना वैक्सीनेशन वाले मरीजों की कोविड से हुई ज्यादा मौत