Mumbai Boy Strange Bowling Action: क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. लेकिन कुशल गेंदबाज़ अपने हुनर से दर्शको का ध्यान खीच ही लेते है. कभी कभार हुनर से ज्यादा गेंदबाज़ के गेंद फेकना का तरीका दर्शको को उत्साहित कर देता है. साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स और श्रीलंका के लसिथ मलिंग इसके चर्चित उद्धरण है. ऐसे ही एक महाराष्ट्र के एक गेंदबाज़ की गेंद फेकने के तरीके ने इंटरनेट पर हज़ारो का ध्यान खींच रखा है.
पालक झपकते ही उड़ा दी गिल्ली
महाराष्ट्र के एक गेंदबाज़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस गेंदबाज का नाम शैलेश जाधव है. यह महारष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में कंकावली का रहना वाला हैं. वीडियो में नज़र आ रहा है की शैलेश बिना कोई रन उप लिए पिच पर खड़ा हुआ हैं. जैसा ही अंपायर उससे गेंद फेंकने की अनुमति देते है वो झट से अपना हाथ पीछे मोड़कर अजीब एक्शन से बॉल फेक देता है. गेंद गोली की रफ्तार से जाकर बल्लेबाज़ की विकेट उखाड़ देती है. इंटरनेट पर इस लड़के की गेंद बाज़ी के लोग फैन हुए जा रहे है.
क्या है क्रिकेट में नियम ?
इस गेंद बाज़ी के तरीके को चाहे लोग पसंद कर रहे हो लेकिन यह तरीका क्रिकेट में अमान्य हैं. दुनिया भर में क्रिकेट के खेल के नियमों को 'क्रिकेट के नियम' के द्वारा मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लन्दन के द्वारा बनाया जाता है. उसी के बनाए हुए क्रिकेट नियम के तहत कमर के नीचे से गेंद फेकना गलत है. ऐसा करने पर उस गेंद को अमान्य करार दिया जायेगा. इसके आलावा बॉलर को बोलिंग करते समय यह जरूरी है ही व रन अप (RunUp) जरूर ले. खडे रहकर बोलिंग करना अमान्य माना जाता है.
ये भी पढ़ें -Watch: नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डब्बे, सामने आया वीडियो