Mumbai Crime: मुंबई के गोरेगांव इलाके में ब्राजील की 23 साल की छात्रा का आईपैड, पासपोर्ट और वीजा चोरी करने के आरोप में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सूजा लियो अराउजो मरीना नामक छात्रा सोमवार शाम को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से गोरेगांव पूर्व में स्थित इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान तक जा रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई.


बैग लेकर भाग गया था ऑटो चालक


अधिकारी ने कहा, “वह जब वाहन से उतर रही थी, तब चालक उसका बैग लेकर भाग गया. बैग में आईपैड, पासपोर्ट और वीजा था. इसके बाद वह बुधवार को दिंडोशी पुलिस थाने गई और मामला दर्ज कराया.” उन्होंने कहा, “पुलिस दल गठित किए गए और वाहन की जानकारी के लिए कुर्ला और गोरेगांव के बीच 40 कैमरे की फुटेज खंगाली गई. वाहन का नंबर मिलने के बाद चालक को पकड़ लिया गया और चोरी का सामान बरामद हुआ. जांच जारी है.”


पुलिस ने जांचे 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज


पुलिस के मुताबिक घटना 11 जुलाई की है जब मरीना घर लौटते वक्त कुर्ला से ऑटोरिक्शा ली थी. यह महसूस करने के बाद कि वह ऑटो-रिक्शा में अपना बैग भूल गई है, मरीना तुरंत डिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंची और अज्ञात ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. जोन 12 के डीसीपी सोमनाथ घरगे ने टीम बनाकर ऑटो चालक को खोजने के लिए 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की. गहन जांच के बाद, ऑटो चालक की पहचान सांताक्रूज निवासी कनैयालाल राम सहजजीवन पाल (59) के रूप में हुई.


डीसीपी सोमनाथ घारगे ने कहा, 'हमारी टीम जब ऑटो चालक के आवास पर पहुंची तो उसने हमें बैग के बारे में सही जानकारी नहीं दी. जब हमने उसके घर की तलाशी ली तो हमें बैग मिला. हमने तुरंत उसे गिरफ्तार कर महिला को सामान सौंप दिया."


यह भी पढ़ें-


Ram Gopal Varma News: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुंबई कोर्ट पहुंचा BJP कार्यकर्ता, द्रौपदी मुर्मू को लेकर किया था ट्वीट


Mumbai Traffic News: एक्शन में सीएम एकनाथ शिंदे, मुंबई में ट्रैफिक कम करने के लिए दीर्घकालिक योजना शुरू करने को कहा