Former MLC Mahmood Ali Arrested: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) और कथित खनन माफिया हाजी इकबाल के छोटे भाई महमूद अली को सहारनपुर पुलिस ने शनिवार रात मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पूर्व एमएलसी महमूद अली को मुंबई में अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर सहारनपुर लाने की कार्रवाई की जा रही है.

हाजी इकबाल और महमूद अली के सिर पर था 25-25 हजार का इनाम

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हाजी इकबाल भी पूर्व एमएलसी रहा है और वह कई मामलों में वाछिंत है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही पुलिस ने हाजी इकबाल और उसके भाई महमूद अली पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि हाजी इकबाल की भी तलाश की जा रही है. हाजी इकबाल के तीन बेटों को पुलिस पहले ही अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है.

हाजी इकबाल के बेटों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

एसएसपी ने बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके भाई और परिजनों पर कई अलग अलग मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. मिर्जापुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने हाजी इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी और हाजी इकबाल के बेटों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि यह सभी लोग महिला और उसकी बेटी को एक सुनसान स्थान पर ले गए और बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें-

Mumbai News: मुंबई पुलिस कमिश्नर बोले- आतंकवाद और साइबर अपराध मुख्य चुनौती, कर रहे हैं कड़ी मेहनत

मुंबई-अलीबाग का सफर होगा और भी सुपरफास्ट, जल्द लॉन्च होगा एशिया का पहला हाई-स्पीड क्रूज