देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 19 हजार 897 नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 630 लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.

24 घंटों में 498 लोगों ने कोरोना को मात दी

बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 498 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2423 पहुंच गई है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. मुंबई में अब तक 10 लाख 98 हजार 766 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी है.

महाराष्ट्र में 2,382 नए केस दर्ज

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और आठ मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग ने कहा कि शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521

बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521 हैं. राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 और 1.84 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को बीए.4 और बीए.5 स्वरूप के 35 और बीए.2.75 स्वरूप के आठ मामले सामने आए. ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-

मुंबई-अलीबाग का सफर होगा और भी सुपरफास्ट, जल्द लॉन्च होगा एशिया का पहला हाई-स्पीड क्रूज

Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, करीब 500 मोबाइल फोन जब्त, दो गिरफ्तार