International Coffee Day 2022: कॉफी दुनिया भर को लोगों की फेवरेट ड्रिंक है. थकान दूर करने के साथ ही गर्मागर्म कॉफी का एक कप आपको तरोताजा कर देता है. कॉफी के प्रति लोगों की पसंद और दीवानगी को देखते हुए ही एक दिन इस ड्रिंक के नाम कर दिया गया है और इसीलिए हर साल 1 अक्टूबर को दुनिया भर में इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है. इस ‘अंतरराष्ट्रीय कॉफी डे’ पर अगर मुंबई के लोग अपने किसी खास के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां महानगर के ऐसे बेहतरीन कॉफी प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कि एक कप कॉफी आपका पूरा दिन बना देगी.


मद्रास कैफे
अगर आप किसी साउथ इंडियन किचन की ऑथेंटिक फिल्टर की काफी का टेस्ट पसंद है तो मुंबई का मद्रास कैफे इसके लिए बेस्ट च्वाइस है. मद्रास कैफे माटुंगा सेंट्रल रेलवे के बेहद नजदीक है. यहां की एक कप कॉफी आपके मूड को फ्रेश कर देगी.


KCROASTERS बाय कोईनोनिया
अगर आप कॉफी के साथ एक्पेरिमेंट करने और एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं तो आप मुंबई के KCROASTERS में आ सकते हैं. यहां कॉफी में आपको व्हिस्की अरोमा के साथ डेलिकेट फ्लेवर मिलेगा.


थर्ड वेव कॉफी
इस ब्रांड के आउटलेट मुंबई में फैले हुए हैं. अगर आप चॉकलेट कॉफी पसंद नहीं करते हैं तो आप यहां की ड्राई हेज़लनट कैप्पुचिनो-हॉट कॉफ़ी को इंजॉय कर सके हैं. ये आपकी आपको एक अलग ही टेस्ट के साथ फ्रेश फील कराएगी.


Uncafe, सायन
सायन में स्थित ये कॉफी शॉप कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर है. हालांकि यहां काकॉफी मेनू काफी सिंपल है लेकिन क्लासिक है. यहां का कार्टून-कॉमिक एंबियंस अनकैफे में एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है. यहां इम्प्रेसिव Latte वाली कॉफी एक ऐसी चीज है जिसे आपको जरूर ट्राय करना चाहिए.


ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर, Fort
कोल्ड कॉफी युवाओं की काफी फेवरेट होती है. हेल्दी और चिलिंग कैफिनेटेड ड्रिंक से के लिए आपको आपको ब्लू टोकाई, कॉफी टॉनिक जरूर जाना चाहिए. यहां की कॉफी की डिफरेंट टेस्ट आपको बेहद पसंद आएगा.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई मोनो रेल में जोड़ा जाएगा नया डिब्बा, देश में ही किया गया है निर्माण


Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर अक्टूबर से दौड़ेंगी BEST की e-Bikes, एक क्लिक में जानें- कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल और क्या होगा किराया