Dr. Vikas Divyakirti Tip For Students: भारत में अगर कोई कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उसने 'दृष्टि आईएएस' (Drishti IAS) के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर का नाम जरूर सुना होगा. उनके पढ़ाने के तरीके से स्टूडेंट्स को काफी अच्छे से टॉपिक समझ आता है. वो स्टूडेंट्स को एग्जाम में तैयारी करने की टिप्स भी देते है. उनकी परीक्षार्थी को दी हुई एक टिप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  इसमें विकास दिव्यकीर्ति एबीपी के एक एंकर को इंटरव्यू दे रहे है. वीडियो में वो स्टूडेंट के भेजे हुए प्रश्नों का जवाब दे रहे है. वो बता रहे है कि स्टूडेंट्स को किस परिस्थिति में क्या करना चाहिए.


इस सवाल पर हंस दिए विकास दिव्यकीर्ति


एबीपी अनकट के साथ बातचीत में डॉ विकास दिव्यकीर्ति से परीक्षा की तैयारी से जुड़े स्टूडेंट्स के भेजे हुए सवाल पूछे जा रहे थे. उनसे पूछा गया कि यदि किसी स्टूडेंट को पढाई करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड की याद आये तो उसे क्या करना चाहिए. इस सवाल पर विकास दिव्यकीर्ति और बाकी बैठे हुए लोग भी हंस देते है.



गर्लफ्रेंड से मिलने जाये या नहीं ?


'दृष्टि आईएएस' के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति जवाब देते है कि अगर स्टूडेंट को अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है तो उसे गर्लफ्रेंड से मिल लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्लफ्रेंड से न मिलकर उसको याद करने में स्टूडेंट का ज्यादा समय खराब होगा. विकास दिव्य कीर्ति ने सुझाया कि अगर वो दो - चार बार अपनी गर्लफ्रेंड से मिल लेंगे तो उनका फिर से मिलने का मन अपने आप नहीं करेगा. फिर स्टूडेंट ध्यान से पढाई कर पाएगा. वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. 


ये भी पढ़ें -


Mumbai: 'पति रोमांटिक नहीं है', मुंबई में 32 साल की महिला ने लगाए आरोप, देवर के साथ बनाए संबंध