Mumbai Coronavirus Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 978 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि मुंबई में पांच दिनों के बाद एक हजार से कम केस दर्ज हुए हैं. कल शहर में कोरोना के 1265 केस दर्ज किए गए थे. यानी आज दैनिक मामलों में 22.6 फीसदी की गिरावट आई है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति.
अब तक 19 हजार 612 लोगों की मौत
बीएसमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 13 हजार 470 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक संक्रमण से 19 हजार 612 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या भी 10 हजार से नीचे आ गई है. शहल में अब कोरोना के 9 हजार 710 एक्टिव केस हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में जून में कोरोना के 45 हजार 619 मामले दर्ज किए गए और 44 मौतें हुईं, जबकि मई में 5979 मामले और तीन मौतें दर्ज की गईं थी. नए मामलों में गिरावट के साथ अब सकारात्मकता दर 9.9 फीसदी से घटाकर 7.8 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1896 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10 लाख 84 हजार 148 हो गई है. शहर में अब रिकवरी रेट 97 फीसदी है.
महाराष्ट्र में 3,249 नए मामले, चार मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम हैं. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है. बृहस्पतिवार को राज्य में 3,640 मामले सामने आए थे और कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में महामारी से मौत की दर 1.85 प्रतिशत है. वर्तमान में कोविड के 23,996 मरीज उपचाराधीन हैं.