Kolkata Metro Timing: कोलकाता और उपनगरों के पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. कोलकाता पुस्तक मेले में आने-जाने का झंझट कम होने वाला है. पुस्तक प्रेमियों की सुविधा को देखते हुए पुस्तक मेले के दौरान अतिरिक्त मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 31 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. पुस्तक मेले के दौरान दोनों रविवार को ईस्ट वेस्ट मेट्रो चलेगी.


इसके अलावा पुस्तक मेले के मौके पर मेट्रो की आवाजाही का समय और दो महानगरों के बीच की दूरी भी कम हो रही है. चालकों की संख्या कम होने के कारण रविवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो नहीं चलेगी. हफ्ते के बाकी छह दिनों में सेक्टर पांच से सियालदह तक मेट्रो चलती है. हालांकि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रविवार को नहीं चलती है, लेकिन बुक फेयर के यात्रियों की सुविधा के लिए बुक फेयर अवधि के दौरान रविवार को मेट्रो चलेगी. 12 फरवरी को सेक्टर पांच और सियालदह से कुल 80 ट्रेनें, प्रत्येक शहर में 40 ट्रेनें चलेंगी. उन दो दिनों में ग्रीन लाइन और ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर हर 12 मिनट में मेट्रो चलेगी. 


पहली मेट्रो सियालदह से दोपहर 12:50 बजे चलेगी


पहली मेट्रो सियालदह से दोपहर 12:50 बजे और सेक्टर पांच से दोपहर 1:00 बजे चलेगी. साथ ही, आखिरी ट्रेन सियालदह से सेक्टर 5 से रात 9:35 बजे और सेक्टर 5 से सियालदह के लिए रात 9:40 बजे रवाना होगी.


सोमवार से शनिवार मेट्रो


बुक फेयर के दौरान ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में सामान्य 106 मेट्रो के बजाय सोमवार से शनिवार तक 120 मेट्रो चलेंगी. मेट्रो सेवा सुबह 6:55 की जगह सुबह 6:55 बजे शुरू होगी. मेट्रो रात 10 बजे तक चलेगी. इसके अलावा हफ्ते के हर दिन हर 12 मिनट में दोपहर 2:40 बजे से रात 9:19 बजे तक मेट्रो चलेगी. संयोग से इस समय कुल मिलाकर, यात्रा 9 किलोमीटर (9.03 किमी) से थोड़ी अधिक है.