Kolkata Metro Train News: कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West metro) के सियालदह स्टेशन (Sealdah Metro Station) का सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा हावड़ा मैदान से औपाचिरक उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि गुरुवार से इस ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा. खास बात ये है कि साल्ट लेक के सेक्टर V से सियालदह तक 21 मिनट का सफर महज 20 रुपये में तय किया जा सकेगा.


सियालदह एशिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन


वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद कहा, “भारतीय रेलवे ने इस मेट्रो सेवाओं के माध्यम से पश्चिम बंगाल के विकास के लिए नए बुनियादी ढांचे के विकल्पों को बढ़ाया, जिससे 33,000 से अधिक यात्रियों को मदद मिलेगी. सियालदह एशिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. बढ़ती जनसंख्या पर नजर रखते हुए, भारत सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयास में, इस नई संचार प्रणाली की शुरुआत की है, जिसकी बहुत आवश्यकता थी. ”.


सियालदह और फूलबगान के बीच यात्रियों का सफर हुआ आसान


गौरतलब है कि सियालदह मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाने से अब सियालदह और फूलबगान के बीच यात्रियों का सफर मेट्रो के जरिए आसान हो गया है. इसके साथ ही साल्टलेक V जाना भी आसान हो गया है. इस स्टेशन को काफी मॉर्डन तरीके से डिजाइन किया गया है. दुर्घटना को रोकन के लिए प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच सेफ्टी डोर भी लगाया गया है. सेक्टर V के आईटी हब को जोड़ने वाले सियालदह मेट्रो स्टेशन पर कमर्शियल सर्विसेज 14 जुलाई से शुरू होंगी. यह ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का एक हिस्सा है, जिसका एक पार्ट हुगली नदी के नीचे बनाया गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के अलावा, नया स्टेशन सियालदह में लोकल ट्रेनों से उतरने के बाद उपनगरों में रहने वालों के लिए आईटी क्लस्टर तक पहुंचना आसान बना देगा.


मेट्रो टाइमिंग का नया शेड्यूल जारी होने की उम्मीद


बता दें कि सियालदह विस्तार के कारण गुरुवार से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के समय में महत्वपूर्ण संशोधन होने की उम्मीद है. वर्तमान में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच मेट्रो का  संचालन किया जाता है. लेकिन अब एक एक नया शेड्यूल बनाया जाएगा.  जिसके मुताबिक पहली ट्रेन सियालदह से सुबह 6:55 बजे और सेक्टर V से सुबह 7 बजे प्रस्थान करने की उम्मीद है. बिजी समय के दौरान, ट्रेनें हर 15 मिनट में चलेंगी, और बाकी दिन, वे हर 20 मिनट में चलेंगी. इसका मतलब है कि सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक हर 15 मिनट में ट्रेनों में सफर किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: सियालदह मेट्रो के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल, CM को देर से न्योता मिलने से TMC खफा


Kolkata News: MP सुदीप बंद्योपाध्याय के लिए मुंबई से आया गिफ्ट पार्सल हुआ गायब, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार