Durga Puja 2022: कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां हो रही हैं.वहीं त्योहार को देखते हुए कोलकाता मेट्रो रेलवे अथॉरिटी ने घोषणा की है कि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर दुर्गा पूजा के अंतिम तीन दिनों के दौरान ट्रेन सेवाएं पूरी रात चलेंगी. सप्तमी से नवमी तक यानि 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक मेट्रो सेवा पूरी रात चलेगी.


कोलकाता में काफी धूमधाम से मनाया जाता है दुर्गा पूजा का त्योहार
बता दें कि दुर्गा पूजा सितंबर या अक्टूबर महीने में मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्यौहार है, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ये त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह देवी दुर्गा की दस दिवसीय पूजा का प्रतीक है. इस दस दिनों के त्योहार के तहत कोलकाता में जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाते हैं और पारंपरिक तरीके से देवी मां की पूजा-अराधना की जाती है.



क्या रहेगा रात भर चलने वाली मेट्रो का शेड्यूल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने कहा, “2019 के आंकड़ों को देखते हुए, हम इस बार अधिक यात्रियों की उम्मीद करते हैं. हम इस साल एक बार फिर रात भर चलने वाली ट्रेनें चला रहे हैं." सप्तमी (2 अक्टूबर) से नवमी (4 अक्टूबर) तक मेट्रो दोपहर 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगी. पहली मेट्रो दोपहर 1 बजे दक्षिणेश्वर से रवाना होगी जबकि आखिरी मेट्रो दोपहर 3.48 बजे रवाना होगी. काबी से आखिरी मेट्रो दोपहर 3.50 बजे और दमदम से सुबह 4 बजे निकलेगी. यानी इस बार कोलकाता शहर में दुर्गा पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मेट्रो के पूरी रात चलने से काफी सुविधा मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Durga Puja 2022: कोलकाता के दुर्गा पंडाल में इस बार लोगों का स्वागत करेगा 'रोबोट अन्नपूर्णा', जानिए- इसकी खासियत


Mamata Banerjee Lifestyle: फिटनेस के लिए हर रोज ट्रेडमिल पर 5-6 किमी चलती हैं ममता बनर्जी, जानिए पूरा डाइट प्लान