Kolkata Market: कोलकाता इन दिनों दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है. ऐसे में हर कोई अपने ड्रेस से लेकर घर को सजाने व अन्य सामानों की खरीदारी करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी है. हर कोई चाहता है कि उसकी कपड़े से लेकर हर चीज बेहद खास हो ताकी जो भी देखे वो तारीफ किए बिना न रहे.  वैसे बता दें कि कोलकाता में कई ऐसे मार्केट हैं जहां आप कम पैसों में बेहतरीन खरीदारी कर सकती हैं. ऐसे में बचत के साथ आप अपने फेस्टिवल को भी खास बना सकते हैं.तो चलिए आप ले चलते कोलकाता की गलियों में जहां एक से बढ़कर एक बाजार हैं.


न्यू मार्केट है बेहद सस्ता
कोलकाता का न्यू मार्केट हॉग्स मार्केट के नाम से भी फेमस है. ये बाजार यहां का सबसे पुराना बाजार कहा जाता है. यहां 2 हजार से ज्यादा स्टॉल हैं. ये मार्केट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बार्गेनिंग करना बखूबी जानते हैं. इस मार्केट के रीकंस्ट्रक्शन सेक्शन में आपको एक से बढ़कर एक साड़ियों की वैराइटी मिलेंगी. यहां आपको लाल पार साड़ियों की भरमार मिलेगी. दुर्गा पूजा के दौरान अगर आप ये साड़िया पहनने की सोच रही है  तो देर ना करें फौरन इस मार्केट से लाल बार्डर के साथ सफेद साड़ी खरीद लें. कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की साड़ी आपको यहां मिल जाएगी. एड्रेस- लिंडसे स्ट्रीय, न्यू मार्केट एरिया, धर्मताला, तलताला कोलकाता


चौरंगी रोड में खरीदारी कर बचा सकते हैं पैसे
पार्क स्ट्रीट से लेकर चौरंगी रोड तक यहां फुटपाथ पर दुकानदारों की लंबी लाइन नजर आएगी. यहां अजीबो-गरीब चीजों से लेकर कई सुंदर चीजें भी आपको मिल जाएंगी. यहां आपको कम दाम में दीवारों पर सजाने के लिए मिट्टी से बनें कई आकर्षक सामान भी मिल जाएंगे जो अलग-अलग पारंपरिक डिजाइन में मिलते हैं.


एड्रेस-चौरंगी रोड, कोलकाता


किताबों के शौकिनों के लिए है कॉलेज स्ट्रीट
किताबों के शौकीन लोगों के लिए कॉलेज स्ट्रीट से बेहतर कोई जगह नहीं हैं. यहां दुकानों से लेकर फेरी लगाने वालों तक के पास आपको एजुकेशनल बुक्स से लेकर कहानियों की कीताबें और बढ़िया नॉवल्स कम दाम में मिल जाएंगी. इतना ही नहीं दुर्लभ कीताबें भी यहां आपको मिल जाएंगी. टूरिस्ट यहां ट्रैवल गाइड खरीदने के लिए जरूर आते हैं.


पता- कॉलेज स्ट्रीय, बोइपारा कोलकाता


बनारसी सिल्क का हब है गरीयाहट रोड
अगर आप बनारसी सिल्क की शौकिन हैं तो फौरन गरीयाहट रोड जाएं. यहां आपको कंथा स्टिच भी गरियाहेट की रिटेल दुकानो पर मिल जाएगा. शादियों के दौरान इस गली में पैर रखने की जगह नहीं मिलती है.


एड्रेस- बालीगंज, कोलकाता


स्वभूमि हस्तशिल्प के लिए है बेस्ट प्लेस
अगर आपको घर को सजाने के लिए कोई कलाकृति चाहिए या आप स्थानीय रूप से निर्मित गहने चाहते हैं तो स्वाभूमि जरूर जाएं. यहां आपको भारतीय हस्तशिल्प की कई चीजें मिलेंगी. इसके अलावां यहां ट्रेंडी कपड़ों की भी खरीदारी की जा सकती है. शॉपिंग करते-करते अगर भूख लग आई है तो यहां आपको कई रेस्टोरेंट्स भी मिलेंग जहां सर्व होने वाली एक से एक लजीज डिशेज आपके मुंह में पानी ले आएंगी.


एड्रेस- ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास, 89सी मौलाना अब्दुल कलाम सारनी, कोलकाता


ये भी पढ़ें


 Kolkata Dengue Update: कोलकाता दुर्गा पूजा से पहले डेंगू की दहशत, 72 घंटों में 5 संक्रमितों की हुई मौत


Durga Puja 2022: कोलकाता में पहली बार बनाया गया Pet Friendly दुर्गा पूजा पंडाल, पुलिस के चार कुत्ते बने चीफ गेस्ट