Kolkata Best Durga Pandal: कोलकाता में कोविड प्रतिबंधो की वजह से दो साल बाद दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाई जाएगी. ऐसे में इस साल दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर खास तैयारियां भी की जा रही है. वैसे भी कोलकाता की दुर्गा पूजा का अंदाज ही निराला और काफी भव्य होता है. यहां के पंडालों को देखने के लिए तो देश-विदेश से लोग आते हैं. दरअसल कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल किसी ना किसी थीम पर बेस्ड होते हैं तो श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करते हैं. अगर आप भी इस साल दुर्गा पूजा पर कोलकाता जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां के कुछ बेस्ट पंडालों को देखना ना भूलें. यकिन मानिए इन दुर्गा पंडालों की भव्यता देखकर आप का मन खुश हो जाएगा. साथ ही दुर्गा माता के दर्शन कर आप अपनी मनोकामना भी मांग सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कोलकाता के बेहतरीन दुर्गा पंडालों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.  


श्रीभूमि सपोर्टिंग क्लब
अगर कोलकाता में आप दुर्गा पूजा के लिए जा रहे हैं तो श्रीभूमि सपोर्टिंग क्लब जरूर जाएं. पिछले वर्ष यहां पर बुर्ज खलीफा की थीम पर दुर्गा पंडाल तैयार किया गया था. ये पंडाल काफी आकर्षक होन के साथ ही काफी भव्य भी था. इस साल भी यहां आपको कुछ खास देखने को ही मिलेगा. यहां माता के दर्शन और भव्य पंडालों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. पंडाल का पता-कैनाल सेंट, पीएस के पास, श्रीभूमि, कोलकाता-700048


बागबाजार
दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता में बागबाजार में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ जुटती है. दरअसल लोगों का मानना है कि पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा यहां पर वास करती हैं. साथ ही जो भी भक्त यहां मनोकामना मांगते हैं वह जरूर पूरी होती है. यह कोलकाता की सबसे पुरानी जगहों में से एक है. यहां देश के हर कोने से लोग खासकर दुर्गा पूजा के दौरान पहुंचते हैं. यहां का सिंदूर खेला भी काफी पॉपुलर है. बागबाजार का पता- बागबाजार लॉन्च घाट, सर्कुलर रेलवे स्टेशन के पास


बन्दुमहल क्लब, बागुईआटी
बन्दुमहल क्लब की दुर्गा पूजा भी देश भर में काफी फेमस है. पिछले साल यहां दुर्गा मां की प्रतिमा में सोने की आँखें लगाई गई थीं और साड़ी पर भी सोने का काम किया गया था. यहां हर साल दुर्गा पूजा पर विशेष आयोजन किया जाता है और यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. पता- अश्विनी नगर, बागुईहाटी, कोलकाता-700159.


संतोष मित्रा स्क्वायर
संतोष मित्रा स्क्वायर कोलकाता के दुर्गा पूजा की सबसे पॉपुलर जगह है. यहां हर साल अलग अलग थीम पर पंडाल और मूर्ति स्थापित की जाती है. यही वजह है कि यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. पता- सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल-700014.


ये भी पढ़ें


Kolkata Traffic Updates: कोलकाता में आज ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, इन रूट्स पर जानें से बचें


Mamata Banerjee Lifestyle: फिटनेस के लिए हर रोज ट्रेडमिल पर 5-6 किमी चलती हैं ममता बनर्जी, जानिए पूरा डाइट प्लान