Molester Beaten By Girl In Bhopal:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मनचले लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की से छेड़छाड़ करने वाले बहुत से मनचले मिल जाते हैं. आज के दौर में अब लड़कियां इतनी कमजोर नहीं कि है कि छेड़खानी किए जाने पर चुप बैठ जाएं. इंटरनेट पर एक मनचले लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो पुराना है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक मनचले लड़के को बेल्ट से पीट रही है. वहां पर काफी भीड़ भी है. भीड़ मनचले की पिटाई देख रही है. आज कल  लड़की को छेड़ने का मामला काफी बढ़ गया है. ऐसे भोपाल में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. दरअसल, भोपाल में नौकरी के लिए एक लड़की इंटरव्यू देने गई थी. वहां उसने अपने रिज्यूम जमा किया था. रिज्यूम पर सभी को अपना नंबर लिखना अनिवार्य होता है. उसी नंबर के जरिए आपसे कांटेक्ट किया जाता है. जिस लड़के ने लड़की का इंटरव्यू लिया उसने कुछ दिन बाद रिज्यूम से नंबर लेकर लड़की को कॉल करने लगा. लड़के के कॉल से लड़की काफी परेशान हो गई थी. 

वीडियो हुआ वायरल

परेशान होकर लड़की ने अपने दोस्तों से आपबीती शेयर की. जिसके बाद लड़की ने मनचले लड़के को बहाने से मिलने बुलाया. मनचला लड़का उस लड़की से मिलने पहुंचा. आरोपी जैसे ही लड़की से मिलने पहुंचा तो लड़की ने उस मनचले लड़के की जमकर धुनाई कर दी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक मनचले लड़के को भयंकर मार रही है. लड़की ने उस मनचले लड़के को बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास काफी भीड़ लगी है. खड़ी भीड़ लड़के को पीटता देख रही है. इस वायरल वीडियो में देखा गया की इस मनचले लड़कों को लड़की ने पहले बेल्ट से जमकर मार रही है.

भीड़ देखती रह गई, लड़की ने कर दी मनचले की कुटाईवहां खड़ी भीड़ में से किसी ने पुलिस को कॉल कर दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी आकर बीच बचाव करता है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया की दोनों की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौर हुई थी. लड़की इंटरव्यू देने गई थी, तो वहीं ये लड़का वहां इंटरव्यू ले रहा था.

पुलिस के मुताबिक लड़के ने लड़की के रिज्यूम से उसका नंबर निकाल कर लड़की को परेशान शुरू कर दिया था. फिर एक दिन लड़की परेशान होकर लड़के को मिलने के लिए बुलाई और उसको पकड़ कर मनचले लड़के की धुनाई कर दी. गौरतलब है कि यह वीडियो पुरानी है लेकिन लड़की छेड़छाड़ करने वाले मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई में कॉफी खरीद रहे शख्स की जेब से चोर ने उड़ाया फोन, चोरी का स्टाइल देख हो जाएंगे हैरान!