Indore Bio Diesel Raid: इंदौर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से नकली डीजल बनाने का कारोबार फल फूल रहा है. हालांकि पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी तरह का एक मामला इंदौर के देपालपुर में सामने आया है जहां पर 2000 लीटर बायोडीजल बनाया जा रहा था. प्रशासन की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है और कार्रवाई की जा रही है.


इंदौर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देपालपुर से भारी मात्रा में बायोडीजल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग की करवाई है. जहां देपालपुर के नजदीक एक गांव में बायोडीजल बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था विभाग ने यहां मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 2000 लीटर बायोडीजल जब्त किया है.


कार्रवाई को दिया अंजाम 
बताया जा रहा है कि काफी देर तक यह टीम आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए छुप कर बैठी रही और जैसे ही लोग यहां पर आए और अपना काम शुरू किया, खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने आरोपियों को मौके पर दबोच लिया. इस पूरी कार्रवाई में इंदौर के खाद्य नियंत्रक देर रात तक खुद मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक चालकों को फोन पर जानकारी देकर बायोडीजल भरवाने के लिए यह पंप संचालक बुलाया करता था. इधर कलेक्टर ने पंप संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.


रंगे हाथ आरोपियों को पकड़ा
मामला इंदौर के धरावरा के नजदीक का है, जहां पर एक पेट्रोल पंप पर नकली बायोडीजल बनाया जा रहा था. अवैध तरीके से बनाया जा रहे बायोडीजल को लेकर खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि देपालपुर के पास कहीं नकली बायोडीजल बनाया जा रहा है. सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पूरी टीम रात भर पेट्रोल पंप के आसपास जाकर छुप गई काफी देर तक आरोपी हाथ नहीं आए, लेकिन जैसे ही यहां पर टैंकर डीजल लेने के लिए आया, टीम ने सामने आकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा और डीजल अपने कब्जे में ले लिया.


'की जाएगी सख्त कार्रवाई'
बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से अवैध तौर पर यह कारोबार किया जा रहा था. टीम ने मौके पर 2000 लीटर से ज्यादा अवैध बायोडीजल बरामद किया है और बाकी की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि जो भी आरोपी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए खुद खाद्य नियंत्रक मौके पर मौजूद रहे और रात भर उन्होंने इस पूरी कार्रवाई की सफलता को लेकर पहरा दिया.


नकली माल का कारोबार तेजी से आया है सामने 
इंदौर में इससे पहले भी नकली डीजल को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है जहां मंगलवार को ही क्राइम ब्रांच ने करीब 15000 लीटर अवैध डीजल पकड़ा था. यहां पर अवैध तरीके से डीजल बनाया जाता था और गाड़ियों में डाला जाता था. 15 से 20 रुपए सस्ता होने के कारण यहां से बसों में डीजल भरा जा रहा था. इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने भी आरोपियों पर कार्रवाई की है. आपको बता दें कि इंदौर में पिछले कुछ दिनों में नकली माल का कारोबार तेजी से सामने आया है. जहां पुलिस और प्रशासन ने मिलकर भंडाफोड़ दिया है. हाल ही में इंदौर में नकली सौंफ बनाने का मामला भी सामने आया था जहां केमिकल मिलाकर सौंफ बनाई जा रही थी इस मामले में भी आरोपी के मकान को तोड़ा गया कारखाने को भी तोड़ा गया और कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव का उज्जैन दौरा कल, इंवेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा