Covid Vaccination in Indore: मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले में 21 लाख से अधिक लोगों ने पात्रता के बावजूद महामारी रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में करीब 25 लाख पात्र वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि इनमें से महज 3.19 लाख लोगों ने यह खुराक ली है.


इंदौर में अब तक महामारी के कुल 2.11 लाख मरीज मिले


उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह है कि 21.81 लाख वयस्कों को यह खुराक लगाई जानी बाकी है. गुप्ता ने हालांकि कहा कि सरकार ने 15 जुलाई से महामारी रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त में लगाए जाने के फैसले के बाद इसे लेने वाले वयस्कों की तादाद बढ़ रही है. उन्होंने बताया,‘‘पिछले 15 दिनों के दौरान हमने जिले में 1.36 लाख वयस्कों को एहतियाती खुराक लगाई है.’’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 2.11 लाख मरीज मिले हैं और इनमें से 1,467 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.


इंदौर में आज चला टीकाकरण का महाअभियान


बता दें कि आज इंदौर में कोरना टीकाकरण का महाअभियान चला था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मैसेज भेजकर भी इस बारे में जागरूक किया गया. वहीं विभाग ने स्कूलों, धर्मशाला, बाजारों सहित कई जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया. गौरतलब है कि 27 जुलाई को भी टीकाकरण का महाअभियान था. उस दौरान 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई थी.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी के आह्वान का बड़ा असर, इंदौर में 1500 से ज्यादा किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती


Indore News: इंदौर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नागपंचमी पर सपेरों से रेस्क्यू किए 35 सांप