Osmania University Counselling Schedule:  उस्मानिया यूनिवर्सिटी (OU) ने कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (Common Post Graduate Entrance Test) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा कर दी है. कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के तहत तेलंगाना में उस्मानिया, काकतीय, महात्मा गांधी, सातवाहन, पलामुरु, महिला विश्व विद्यालय और जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल के विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है.


10 अक्टूबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जिन स्टूडेंट्स ने सीपीजीईटी (CPGET) परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अगली प्रक्रिया यानी ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन (Online Certificate Verification) में शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2022 को शुरू हो चुका है और वेरिफिकेशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 है.OU द्वारा जारी की गई, वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 11 अक्टूबर 2022 को वेरिफिकेशन डिटेल्स की जाँच के लिए पोर्टल खोला जाएगा, और छात्र 12 अक्टूबर 2022 तक इसमें सुधार कर सकते हैं.


18 अक्टूबर को है एलोकेशन का पहला फेज
उम्मीदवारों के पास अपने वेब ऑप्शन के इस्तेमाल के के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और 18 अक्टूबर को आवंटन का पहला फेज होगा.छात्रों को 21 अक्टूबर तक अपने-अपने कॉलेजों में रिपोर्ट करना है. पहले फेज की काउंसलिंग समाप्त होने के तीन दिनों के भीतर, दूसरा चरण शुरू होगा.


किन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
काउंसलिंग के जरिए, छात्र कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का सिलेक्शन कर सकते हैं. CPGET में, छात्र विभिन्न PG पाठ्यक्रमों जैसे MA, M.Sc, M.Com, M.Lib.Sc, M.P.Ed, MCJ, M.Ed आदि में और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड (MA, M.Sc MBA) मे और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: हैदराबाद में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों से ले सकते हैं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानिए- क्या है प्रोसेस


Hyderabad News: हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस जनता के साथ शुरू करेगी 'टू वे इंटरेक्शन', जानिए क्या है पूरा प्लान