Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (Vehicle Registration Number Plate) से छेड़छाड़ करने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)  ने भी इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने वाहन रजिट्रेशन नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करना शुरू कर दिया है. इस साल मार्च से अब तक हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस (Hyderabad Traffic Police) ने ऐसे 15,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं.

पुलिस आरोपियो के खिलाफ कई धाराओं के तहत दर्ज कर रही है मामलाबता दें कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ को लेकर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस लॉ एंड ऑर्डर में शिकायत कर रही है. इस तरह के मामले में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी केस दर्ज कर रही है.

वाहन हो सकते हैं जब्तवहीं जॉइंट पुलिस कमिश्नर (यातायात) हैदराबाद, एवी रंगनाथ ने चेतावनी दी है कि झूठी नंबर प्लेट और अंक / अक्षरों को हटाने के मामले में, वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि, “यातायात अधिकारी दस्तावेजों के साथ वाहन नंबर प्लेट पर पंजीकरण संख्या का सत्यापन करेंगे. वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से छेड़छाड़ करने और उसे सड़क पर चलाने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ से पुलिस को होती है ये दिक्कतरंगनाथ ने कहा कि गलत नंबर प्लेट कानून प्रवर्तन एजेंसियों को किसी भी अपराध का पता लगाने या जांच में गुमराह कर सकती हैं. हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस आने वाले दिनों में ऐसे उल्लंघन करने वालों पर नकेल कस सकती है.  गौरतलब है कि लॉ एंड ऑर्डर पुलिस और हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स की टीम इस मुद्दे को सामने लाई थी. पुलिकर्मियों ने पहले अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया था कि गलत पंजीकरण प्लेट वाले वाहन आपराधिक मामलों की जांच के दौरान बहुत दिक्कतें दे रहे हैं. इन समस्याओं के सामने आने के बाद, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने यातायात पुलिस को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें

Hyderabad News: भारी बारीश के बीच हैदराबाद के लोगों ने किया दिल छू लेने वाला काम, आवारा जानवरों के लिए बनाए शेल्टर

Hyderabad Crime News: ऑनलाइन लोन ऐप एजेंटो ने कर्ज ना चुकाने पर किया परेशान, फायरमैन ने कर लिया सुसाइड