Hyderabad Rain: हैदराबाद शहर में भी लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है. ऐसे में ताजा हालात को देखते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय (Osmania University) ने बुधवार को अपने अधिकार क्षेत्र के कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी. साथ ही 14 से 16 जुलाई तक होने वाली सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.


बता दें कि यूनिवर्सिटी ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 16 जुलाई तक छुट्टियों को बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के बाद छुट्टियों की घोषणा की.


स्थगित परीक्षाओं का रीशेड्यूल टाइमटेबल वेबसाइट पर होगा अपलोड
छात्र ध्यान दें कि सभी स्थगित परीक्षाओं के लिए रीशेड्यूल टाइम टेबल निर्धारित समय में OU वेबसाइट https://www.osmania.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. वहीं यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा है कि18 जुलाई से निर्धारित अन्य परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.


डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने भी PG सेकेंड ईयर की परीक्षा स्थगित की


गौरतलब है कि डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BRAOU) ने भी 14 और 15 जुलाई को होने वाली पोस्टग्रेजुएशन की सेकेंड ईयर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.एग्जाम की रीशेड्यूल तारीख बाद में घोषित की जाएगी. छात्र ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.braouonline.in पर जाकर ले सकते हैं  या हेल्पलाइन नंबर 040-2368024 पर कॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Telangana Schools News: तेलंगाना में भारी बारिश का कहर, स्कूलों की छुट्टियां 17 जुलाई तक बढ़ाई गईं


Typhoid News: तेलंगाना में बड़ी संख्या में टाइफाइड के केस दर्ज, स्वास्थ्य अधिकारी ने पानी पुरी को ठहराया जिम्मेदार