Hyderabad News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को हैदराबाद (Hyderabad) के सभी बस पास काउंटर (Bus Pass Counters) बंद रहेंगे. गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) ने शनिवार को ये जानकारी दी है. बस पास केंद्र 16 अगस्त (मंगलवार) को सुबह 6:30 बजे से रात 8:15 बजे तक फिर से खुलेंगे.

TSRTC ने स्वतंत्रता दिवस के लिए स्पेशल ऑफर भी दिए बता दें कि TSRTC ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कई विशेष प्रस्तावों की भी घोषणा की है. टीएसआरटीसी के एमडी वीसी सज्जनार ने कहा कि 22 अगस्त तक 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक आरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. वे हैदराबाद के तरनाका में आरटीसी अस्पताल में मुफ्त परामर्श, परीक्षण और दवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 75 वर्ष से कम आयु के लोग पूरी लागत के केवल 25% पर इसका लाभ उठा सकते हैं.

15 अगस्त को जन्म लेने वाले बच्चों को दी जाएगी ये सुविधावहीं15 अगस्त को जन्म लेने वाले बच्चों को टीएसआरटीसी से बस पास मिलेगा. इस पास से बच्चा 12 साल की उम्र तक तेलंगाना में बसों में मुफ्त यात्रा कर सकता है.गौरतलब है कि देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में जहां देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जश्न शुरू हो गया है तो वहीं हर घर तिरंगा भी लहरा रहा है. इतना ही नहीं आजादी के 75 साल के जश्न के मौके पर देशवासियों को कई रियायतें भी दी जा रही हैं.

TSRTC आज भव्य बस परेड भी करेगी आयोजितवहीं बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए TSRTC (तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम) एक भव्य बस परेड की योजना भी बना रहा है. इसका आयोजन Tank Bund में 13 अगस्त को शाम 4 बजे किया जाएगा. परेड में म्यूजिक बैंड, मोटरसाइकिलें, लंदन से आयातित एंटीक एल्बियन बस शामिल होगी, जिसे 1932 में कमीशन किया गया था. वहीं आरटीसी कर्मचारी तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे. परेड को विवेकानंद स्टैच्यू के रोटरी पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और अंबेडकर स्टैच्यू पर ये समाप्त होगी. इस दौरान 1000 से अधिक सार्वजनिक, सार्वजनिक परिवहन संरक्षक, आरटीसी कर्मचारी और अन्य भी परेड में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

Hyderabad Crime News: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हुई ऑनलाइन स्टॉकिंग का शिकार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

Hyderabad Water Supply: ग्रेटर हैदराबाद के 3 लाख घरों में 36 घंटे तक नलों में नहीं आएगा पानी, जानिए- क्या है वजह