Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणवी सॉन्ग 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' ब्लॉकबस्टर हिट गाना रहा था. लॉन्च होते ही इस गाने ने सबको अपनी ओर खींच लिया था. इस गाने के धुन चारों ओर सुनाई दे रहे थे. हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया ने इस गाने में काम किया है. प्रांजल दहिया के इस गाने ने जमकर पॉपुलैरिटी कमाई थी. ऐसे में सोशल मीडिया का दौर चल रही है. सभी लोग इस दौर में सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करते हैं. रील का दौर है. कोई भी गाना आता है तो लोग उस गाने पर रील बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.


दरअसल, हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हैं. प्रांजल अपनी शानदार सॉन्ग से पूरे देश में अपने नाम का सिक्का चला रही हैं. लोग उनके गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और उनको खूब सून भी रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. प्रांजल दहिया हरियाणवी सॉन्ग 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गजब के ठुमके लगा रही हैं. फैंस उनके ठुमको को अभी तक नहीं भुल पाए हैं और उनकी पुराने वीडियो को आज भी दिल से देखते हैं. 






प्रांजल दहिया के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं
प्रांजल दहिया का डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रांजल इस वीडियो में ब्लैक कलर का लहंगा पहनी हैं. इस ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले उनकी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. प्रांजल के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को @kishanbjmc नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


वीडियो में दिखा प्रांजल दहिया का कमाल का एक्सप्रेशन
वायरल हो रहे वीडियो में प्रांजल दहिया के एक्सप्रेशन काफी जबरदस्त है. वह शानदार एक्सप्रेशन देती हैं. प्रांजल का गाना इन दिनें काफी हिट चल रहा हैं. प्रांजल दहिया अपनी एक्सप्रेशन से काफी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी एक्सप्रेशन से फैंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उनका दो गाना काफी हिट हुआ था. जिसमें से एक है ‘52 गज का दामन’ तो दूसरा गाना है 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी'. इन दोनों गानों ने प्रांजल को असली पहचान दी है. 


लोग कर रहे हैं तारीफ
प्रांजल दहिया ने एक बार फिर अपने डांस से सबको हैरान कर दिया है. प्रांजल 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने पर डांस कर के सबको अपना दिवाना बना लिया है. प्रांजल इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आए दिन वायरल होता रहता  है. इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस उनको देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं. ऐसे में प्रांजल को कोई भी वीडियो आता है तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग लव, फायर और हार्ट कमेंट्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: ‘सामी-सामी’ गाने पर हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया ने लूटी महफिल, एक्सप्रेशन देख क्लीन बोल्ड हुए फैंस