Ahmedabad Train Time Table: अहमदाबाद स्टेशन पर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस 4 मार्च से अहमदाबाद स्टेशन पर 18.40/19.00 बजे के बजाय 18.45/18.55 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. इसके साथ ही कई और ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बता दें कि अहमदाबाद स्टेशन से कई ट्रेनें निकलती हैं, जिसमें बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल हैं.


ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस 4 मार्च से अहमदाबाद स्टेशन पर 18.40/19.00 बजे के बजाय 18.45/18.55 बजे पहुंचेगी/निकलेगी.  ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस 6 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 06.55/07.10 बजे के बजाय 07.10/07.20 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. इसके साथ ही  ट्रेन संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस 6 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 19.25/19.35 बजे के बजाय 19.20/19.30 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. इसके अलावा, हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया. 


इन ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव


ट्रेन संख्या 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 07.55/08.10 बजे के बजाय 07.50/08.00 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस 3 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 19.25/19.35 बजे के बजाय 19.20/19.30 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 4 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 06.55/07.10 बजे के बजाय 07.10/07.20 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस 7 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 21.40/21.50 बजे के बजाय 21.35/21.45 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 13 मार्च, 2023 से अहमदाबाद स्टेशन पर 04.00/04.15 बजे के बजाय 03.45/03.55 बजे पहुंचेगी/निकलेगी. सके साथ ही कई और ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है, जिसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.


ये भी पढ़ें-


Holi Celebration Tips 2023: होली का रंग न पड़ने दें फीका, घर से बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें