Ahmedabad Corona News: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य में दर्ज कुल मामलों में से करीब 50 फीसदी मामले अहमदाबाद में दर्ज हो रहे हैं. अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एएमसी ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है. फिलहाल एक दिन में 1500 लोगों के टेस्ट करने का आदेश दिया गया है. वर्तमान में शहर में कोरोना के 887 सक्रिय मामले हैं और शहर के 82 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा शुरू करने का आदेश दिया गया है. पॉजिटिव मरीजों में मुख्य रूप से मरीज 18 साल से ऊपर के हैं. वेस्ट जोन, नए वेस्ट जोन में कोरोना ने प्रवेश कर लिया है.


गुजरात में कोरोना की क्या स्थिति है?


गुजरात में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. अब मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं. गुजरात में सोमवार को कोरोना के 301 नए मामले सामने आए. जबकि 149 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद जिले में सामने आए. राज्य में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.


अहमदाबाद जिले में 115, मोरबी में 27, सूरत जिले में 31, वडोदरा जिले में 42, राजकोट जिले में 25, गांधीनगर जिले में 22, अमरेली में 12, बनासकांठा, भरूच में 6-6, मेहसाणा में 4, सुरेंद्रनगर में 3, दो मामले कच्छ और पोरबंदर, आणंद में प्रत्येक, भावनगर, साबरकांठा और वलसाड में एक-एक मामला दर्ज किया गया. पिछले 20 दिनों में राज्य में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11053 हो गई है. वर्तमान में राज्य में कुल 1849 सक्रिय मामले हैं. 8 मरीजों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. जबकि 1841 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है. 


भावनगर में एच3एन2 वायरस से बुजुर्ग की मौत


प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ एच3एन2 वायरस के मामले भी बढ़ रहे हैं. उधर, भावनगर में 83 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक एच3एन2 वायरस से संक्रमित था. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था सतर्क हो गई है. गांव के मुकाबले शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर की तुलना में जिले में कोरोना के मामले कम हैं, लेकिन लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि जब शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो लोगों को सतर्क रहना जरूरी है.