Zomato Share Crash: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शेयर दिन के ट्रेडिंग के दौरान एक समय 15 फीसदी की गिरावट के साथ 44.35 रुपये तक जा फिसला. हालांकि बाजार बंद होने पर निचले लेवल से शेयर में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और शेयर 8.35 फीसदी की गिरावट के साथ 47.75 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले जोमैटो 40.60 रुपये के लेवल को भी देख चुका है. 


बुधवार की सुबह शेयर 52 रुपये पर खुला था. लेकिन बाजार में गिरावट बढ़ने के बाद जोमैटो में भी गिरावट बढ़ती चली गई. जोमैटो का मार्केट कैप घटकर 40,834 करोड़ रुपये पर आ चुका है.  जोमैटो 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी और अब शेयर इश्यू प्राइस से 37 फीसदी नीचे  47.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 2021 में लिस्टिंग के बाद शेयर ने 169 रुपये के हाई को छूआ था.  23 जुलाई, 2021 को लिस्टिंग के दिन जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था जो अब केवल 40,834 करोड़ रुपये रह गया है. यानि लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को 60,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. साल 2023 के पहले 25 दिनों में जोमैटो के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है तो बीते एक साल में शेयर में 52.46 फीसदी और 3 महीने में 26 फीसदी गिर चुका है.  


हाल के दिनों में जोमैटो लगातार चर्चा में बना हुआ है. कंपनी ने अपने एप पर 10 मिनट के भीतर डिलिवरी करने वाली सर्विस जोमैटो इंस्टैंट (Zomato Instant)को बंद कर दिया है जिसे 2022 में दिल्ली एनसीआर और बैंगलुरू में 10 मिनट फूड डिलिवरी सर्विस के में से शुरू किया गया था. अब कंपनी ने एक बार फिर लॉयल्टी प्रोग्राम (Loyalty Program) ऑफर जोमैटो गोल्ड ( Zomato Gold) को लॉन्च किया है. जोमैटो गोल्ड के तहत यूजर्स को डाइनिंग और फूड डिलिवरी पर डिस्काउंट्स ऑफर किया जाएगा. हालांकि इस सर्विस को लेने के लिए यूजर्स को तीन महीने के लिए 149 रुपये का भुगतान करना होगा.  जोमैटो गोल्ड लेने वाले यूजर्स को 10 किलोमीटर के रेडियस में अनलिमिटेड फ्री डिलिवरी ( Unlimited Free Delivery) मिलेगा.  


2021 में शेयर बाजार पर लिस्ट हुए टेक स्टॉक्स में केवल जोमैटो ही नहीं बल्कि पेटीएम, नायका, डेल्हीवरी और पॉलिसी बाजार के शेयर भी इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं. ये सभी स्टार्टअप्स शेयर अपने इश्यू प्राइस से 75 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Wheat Price Hike: गेहूं के दामों में रिकॉर्ड उछाल से सरकारी खरीद को लगेगा झटका! MSP से 50% महंगा हुआ गेहूं