Zomato Share Price: दो दिनों में 23 फीसदी तक गिरने के बाद जोमैटो के शेयर में मामूली रिकवरी आई है. लेकिन जोमैटो के लिए बुरी खबर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. निवेश गुरू अश्वथ दामोदरन ने भविष्यनाणी की है कि जोमैटो के शेयर में और भी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा है कि जोमैटो का शेयर लुढ़ककर 35.32 रुपये तक आ सकता है.

क्या और गिरेगा जोमैटो!इससे पहले 2021 में अश्वथ दामोदरन ने कहा था कि जोमैटो के शेयर का वैल्यूएशन  41 रुपये से ज्यादा नहीं है तब शेयर 138 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लेकिन उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई जब शेयर 41 रुपये के नीचे जा लुढ़का. अब उन्होंने कहा है कि शेयर 35 रुपये तक गिर सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला ने भी की थी भविष्यवाणीशेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने भी 2021 में जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की थी जब शेयर नई ऊंचाईयों को छू रहा था. हाल ही शेयर बाजार के और निवेशक शंकर शर्मा ने जोमैटो के शेयर में गिरावट के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का डायलॉग याद आ रही है जो उन्होंने फिल्म में अपने पिता के मृत्यु पर कहा था कि, मर तो वो बीस साल पहले गया था आज तो उसे सिर्फ जलाया जा रहा है. लिस्टिंग के समय ही खेल खत्म हो चुका था.  

 

भारतपे के पूर्व फाउंडर अश्वनीर ग्रोवर ने भी जोमैटो के शेयर में आई भारी गिरावट के बाद ट्वीट किया कि जोमैटो के शेयर 450 रुपये पर होता अगर ब्लिकिंट की जगह स्विगी के साथ उसका विलय हो गया होता.  

 

बहरहाल गुरुवार के कारोबारी सत्र में जोमैटो का शेयर 3.98 फीसदी की तेजी के साथ 45.70 रुपये पर बंद हुआ है. गौतरलब है कि स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर 169 रुपये पर जा पहुंचा था तब उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन अब शेयर 46 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं मार्केट कैप घटकर 36195 करोड़ रुपये के करीब आ पहुंचा है. यानि ऊपरी लेवल से मार्केट कैप 97,000 करोड़ रुपये घट चुका है. आपको बता दें जोमैटो ने 76 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ जारी किया था. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें

Bajaj Finserv Share Update: बजाज फिनसर्व के बोर्ड ने दी बोनस शेयर और स्टॉक स्पिल्ट को मंजूरी. 9% चढ़ा शेयर

Adani Capital IPO Update: अडानी समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में, अडानी कैपिटल का आ सकता है IPO