Zomato CEO: 31 दिसंबर का दिन कंपनी से लेकर व्यक्ति तक सभी के लिए ज्यादा व्यस्त वाला दिन होता है. लोग अपने सभी अधूरे काम को निपटाकर नए साल की तैयारी में जुटते हैं. ऐसे में अगर किसी कंपनी के CEO को खुद ही फूड डिलीवर करना पड़े तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) के साथ भी हुआ, कुछ ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए CEO खुद ही ऑफिस के काम से ब्रेक लेकर निकल आए. 


Zomato के सीईओ ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अभी मैं कुछ ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं. करीब 1 घंटे में वापस लौट आऊंगा. इसके साथ ही, उन्होंने अपने ट्विटर का बायो बदलते हुए खुद को Zomato और Blinkit में डिलीवरी बॉय भी बताया.


जोमैटो के सीईओ ने किया एक और ट्वीट 


जोमैटो के ​सीईओ दीपिंदर गोयल ने कुछ देर बाद अपने डीलिवरी का अपडेट देते हुए ट्विटर पर लिखा- मेरी पहली डिलीवरी मुझे जोमैटो के ऑफिस वापस ले आई. अपने ​ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें दीपिंदर जोमैटो डिलीवरी बॉय वाले ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे थे. साथ ही उनके हाथ में कुछ फूड के डिब्बे भी थे. 



इससे पहले जोमैटो के​ फाउंडर और सीईओ ने ग्रुरुग्राम ऑफिस  की कुछ झलक भी दिखाई थी, जिसमें कर्मचारी नए साल की ईव में बड़े  ऑर्डर को डिलीवर करने की तैयारी में ​थे. उन्होंने अपने इस ट्वीट में ऑफिस की तस्वीरें भी शेयर कीं. 



20 लाख से ज्यादा का ऑर्डर 


फूड डिलीवरी ऐप ने एक ही दिन यानी 31 दिसंबर को 20 लाख से ज्यादा के ऑर्डर की डिलीवरी की है. इस साल इसने अपने प्रति मिनट फूड डिलीवरी के डिकॉर्ड को ही ब्रेक किया है. वहीं जोमैटो के ग्रॉसरी बिजनेस वाले ब्लिंकिट ने भी इस साल ग्रॉसरी डिलीवरी में रिकॉर्ड दर्ज किया है.  


यह भी पढ़ें
Elon Musk Networth: एलन मस्क एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले शख्स बने, जानें कितनी संपत्ति खो बैठे