Zomato CEO Deepinder Goyal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO  Deepinder Goyal)  ने दिल्ली में दो बड़े भूखंड का सौदा किया है. दीपिंदर गोयल ने दिल्ली के महरौली इलाके में कुल 5 एकड़ की जमीन खरीदी है. ये दोनों डील साल 2023 में पूरी की गईं, जिनेके लिए पूरे 79 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. जोमैटो के सीईओ ने इस लैंड डील के लिए कुल 5.24 करोड़ रुपये बतौर स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है.


कब हुई डील?


मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दीपिंदर गोयल ने पहले जमीन का सौदा 28 मार्च 2023 को किया था. रिपोर्ट के मुताबिक लक्जलॉन बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में उन्होंने 2.5 एकड़ की जमीन खरीदी है. यह पूरा सौदा 29 करोड़ रुपये में हुआ है जिसके लिए बतौर स्टांप ड्यूटी 1.74 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. 


इसके अलावा दूसरी लैंड डील 1 सितंबर 2023 को पूरी की गई है, जिसमें जोमैटो के सीईओ ने रवि कपूर नाम के व्यक्ति से 2.53 एकड़ की जमीन 50 करोड़ रुपये में खरीदी है. ये दोनों जमीन दिल्ली के छतरपुर इलाके के डेरा मंडी गांव में स्थित हैं. 50 करोड़ रुपये की दूसरी जमीन के लिए 3.50 करोड़ रुपये बतौर स्टांप ड्यूटी दी गई है. हालांकि इन दोनों जमीन सौदे पर जोमैटो ने किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.


दिल्ली-NCR इलाके में हुए कई बड़े लैंड डील्स


पिछले कुछ महीनों में देश के कई जाने माने व्यक्तियों और बिजनेसमैन ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में कई महंगी प्रॉपर्टी डील की है. Ease My Trip के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम के इलाके में 99.34 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. 


इसके अलावा Lenskart के मालिक पीयूष बंसल ने दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक नीति बाग इलाके में 18 करोड़ रुपये में एक शानदार घर खरीदा है. वहीं MakeMyTrip ग्रुप के सीईओ राजेश मागो ने गुरुग्राम में स्थित DLF Magnolias में 32.60 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है. 


ये भी पढ़ें-


PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार