Nithin Kamath Warning: ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के सीईओ और को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने लोगों को एक नए स्कैम को लेकर सचेत किया है. कामत ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे फर्जी लोग आपको चपत लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने फर्जी जीरोधा कर्मचारी बनकर 5 करोड़ का चूना लगाने की कोशिश की. उन्होंने जीरोधा क्लाइंट से ऐसे किसी भी दावे से सावधान रहने की अपील की है. 


रिवॉर्ड के नाम पर 5 करोड़ ठगने की कोशिश 


कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी पोस्ट में बताया कि धोखधड़ी की कोशिश करने वाले ने जीरोधा एम्लॉई की फर्जी आईडी बनाई. फिर उसने क्लाइंट से कहा कि उन्हें एक रिवॉर्ड मिला है. यदि आप 1.8 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देंगे तो आपको 5 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. उसने क्लाइंट से मिलकर जीरोधा बैंक खातों के नकली स्टेटमेंट भी दिखाए, जिनमें 10 करोड़ रुपये थे. शुक्र है कि क्लाइंट ने जीरोधा से संपर्क किया और उस फर्जी आदमी को पैसे नहीं दिए. कंपनी ने सभी क्लाइंट को ऐसे दावों से सतर्क रहने को कहा है.   






फेक क्लोन एप से भी सावधान रहें लोग 


कामत ने निवेशकों को सावधान करते हुए कहा कि इन दिनों कुछ लोग फेक क्लोन एप की मदद से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, लेजर्स और बैंक अकाउंट के वीडियो बना रहे हैं. ये लोग फर्जी स्क्रीनशॉट के साथ वीडियो का भी इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें पता चल रहा है कि कैसे ये लोग सफल ट्रेडिंग और ज्यादा मुनाफा बनाने के रास्ते बताते हैं. कामत ने कहा कि ये फर्जी होते हैं. आपको फेक क्लोन एप पर बने वीडियो से सावधान रहने की जरूरत है. 


भारत में इनवेस्ट करना चाहते हैं अमीर अमेरिकी


नितिन कामत ने कहा कि इस समय मेरी पहचान के अधिकतर अमेरिकी निवेशक भारत में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं. मगर, भारतीय युवा देश छोड़कर अमेरिका का भविष्य बनाने के लिए वहां जा रहे हैं. यह एक तरह का विरोधाभास है.


ये भी पढ़ें 


CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में रहने वालों को झटका, महंगी हो गई सीएनजी- इतने बढ़े दाम