Rakesh Jhunjhunwala: साल 2022 खत्म को है. इस वर्ष भारतीय शेयर बाजार के वॉरेट बफे कहने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिनकी कमी सदा बाजार के निवेशकों को खलती रहेगी. 14 अगस्त 2022 को लंबी बीमारी के बाद राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो गई. अब वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी सीख को शेयर बाजार के निवेशक आज भी याद रखते हैं. राकेश झुनझुनवाला किसी भी स्टॉक में लंबी अवधि के लिए ही निवेश करने के लिए जाने थे. इसका नतीजा ये है कि जिस भी स्टॉक में उन्होंने निवेश किया उसमें से ज्यादा शेयरों ने उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


सरकारी बैंकों के शेयर पर बिगबुल ने लगाया दांव!


कोरोना महामारी के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई तब भी राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार को बेहद बुलिश थे. और उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई. निफ्टी 7500 तक गिरने के बाद 18,800 तो सेंसेक्स 25600 तक गिरने के बाद 63000 के पार के लेवल को देख चुका है. लेकिन बीते एक साल से राकेश झुनझुनवाला सरकारी बैंकों में निवेश को लेकर बेहद बुलिश थे. उन्होंने कहा था कि वे इन दिनों सरकारी बैंकों में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा पीएसयू बैंक ऐसा क्षेत्र है जिसपर मैं सबसे ज्यादा बुलिश हूं. 


PSU बैंकों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न


और देखिए कैसे बाजार के बिगबुल का दांव सही निकला. हाल के दिनों में सरकारी बैंकों ने बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. बैंक निफ्टी 2022 में 32155 के निचले लेवल को देखने के बाद 44151 के हाई को छू चुका है. यानि बैंक निफ्टी ने 2022 में 37 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. तो निफ्टी के पीएसयू बैंक के इंडेक्स ने 2022 में 102 फीसदी का रिटर्न दिया है. राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक का स्टॉक खरीदा ता और अभी भी ये स्टॉक 1.5 फीसदी स्टेक के साथ पोर्टफोलियो में शामिल है. कोरोना के शुरूआत के दौरान केनरा बैंक का शेयर 73 रुपये पर ट्रेड कर रहा जो अब 300 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि ढाई साल से समय में केनरा बैंक का शेयर ने निवेशकों को 310 का फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 


2022 रहा सरकारी बैंकों के शेयरों के नाम


केनरा बैंक ही नहीं बल्कि कई सरकारी बैंकों ने 2022 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते हफ्ते की गिरावट को छोड़ दें तो पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने 238 फीसदी, यूको बैंक ने   261 फीसदी, सेंट्रल बैंक के शेयर ने 157 फीसदी तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर ने 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.   


बिगबुल का पोर्टफोलियो


ट्रेंडलाइन के डाटा के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पोर्टफोलियो में कुल 30 शेयर हैं जिनका वैल्यू 31,593 करोड़ रुपये है. जिसमें टाइटन के अलावा स्टार हेल्थ, नजारा टैक्नलॉजीज, मेट्रो ब्रांड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, सिंगर इंडिया, Va Tech Wabag जैसे शेयर हैं. 


यह भी पढ़ें


Year Ender 2022:  स्‍टॉक मार्केट के इन सेक्‍टर्स ने निवेशकों को किया मालामाल, लुटिया डुबोने वाले सेक्‍टर्स भी कम नहीं