Year Ender 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2022 काफी जबरदस्त साबित हुआ जब साल के आखिर में आकर शेयर बाजार ने अपना ऑलटाइम हाई लेवल बना लिया. इसी साल निफ्टी ने भी अपना ऑलटाइम हाई लेवल बनाया है. इस साल की खास बात ये रही कि सेक्टोरियल इंडेक्स का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. बैंकिंग सेक्टर ने इस साल अपना ऑलटाइम हाई बनाया ही है और इसके साथ कई ऐसे सेक्टर्स रहे जो 15-20 फीसदी तक की उछाल के साथ कारोबार दिखाने में कामयाब रहे.

आज हम निफ्टी के 12 सेक्टर्स की बात करेंगे और देखेंगे कि एक साल में इसके सेक्टोरियल इंडेक्स में कैसी बढ़त या गिरावट देखी गई है. किन सेक्टर्स के लिए ये साल बढ़त लाने वाला साबित हुआ है और कौनसे सेक्टर्स रहे जो इस साल भी निवेशकों को कमाई कराकर देने में विफल रहे हैं.

Nifty Autoनिफ्टी ऑटो सेक्टर में इस समय 12424.40 अंक पर ट्रेड चल रहा है और एक साल पहले 10,936.9 पॉइंट पर था. इस तरह एक साल में इसमें 15.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.

Nifty Bankनिफ्टी बैंक आज 42,401.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा है और एक साल पहले 26 दिसंबर 2021 को इसका लेवल 35,481.7 अंक पर था. पिछले एक साल में इसमें 19.54 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखा जा चुका है.

Nifty Energyनिफ्टी एनर्जी सेक्टर आज 25395.20 अंक पर है और एक साल पहले 26 दिसंबर को ये 22636.95 अंक पर था. इस तरह बीते एक साल में इसमें करीब 10.14 फीसदी की बढ़त देखी जा चुकी है.

Nifty Financial Servicesनिफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 18,844.70 अंक पर कारोबार देखा जा रहा है और एक साल पहले 26 दिसंबर को ये 17330.85 अंक के लेवल पर था. इस तरह इसमें बीते एक साल में करीब 9.66 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये सेक्टर बढ़त में ही रहा है.

Nifty FMCGनिफ्टी एफएमसीजी सेक्टर में आज 44,719.55 के लेवल देखे जा रहे हैं और ये एक साल पहले यानी 26 दिसंबर 2022 को 37,579.55 अंक पर था. इस तरह एक साल में देखा जाए तो इसमें 20.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

Nifty ITनिफ्टी आईटी सेक्टर में आज 28,472.75 अंक का लेवल देखा जा रहा है और एक साल पहले 26 दिसंबर को 38701.05 अंक पर कारोबार देखा गया था. इसके आधार पर कह सकते हैं कि आईटी सेक्टर के लिए ये साल कुछ अच्छा नहीं रहा. इस तरह आईटी सेक्टर में इस साल 25.16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Nifty Mediaमीडिया सेक्टर में इस समय 1957.70 के लेवल देखे जा रहे हैं और एक साल पहले 2218.8 के लेवल देखे गए थे. इस तरह इसमें बीते एक साल में 15.04 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है.

Nifty Metalनिफ्टी मेटल इस समय रियलटाइम में 6362.50 पॉइंट पर है और एक साल पहले 26 दिसंबर को इसमें 5521.75 पॉइंट पर कारोबार देखा गया था. इस तरह एक साल में इसने 13.39 फीसदी की बढ़त दर्ज कर ली है.

Nifty Pharmaफार्मा सेक्टर आज लाल निशान में देखा जा रहा है और 12686.50 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है. इसके एक साल पहले 26 दिसंबर 2021 को ये 14223 अंक पर था. इस तरह इसमें बीते एक साल में 5.24 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Nifty Realtyरियल्टी सेक्टर में इस समय 418.50 अंक पर कारोबार हो रहा है और एक साल पहले इसमें 511.66 पॉइंट के लेवल देखे जा रहे थे. इस तरह इसमें 14.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

किस सेक्टर ने कराई निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाईऊपर दिए गए डेटा को देखने से पता चलता है कि एफएमसीजी इंडेक्स और बैंकिंग इंडेक्स में हुई है. इसके अलावा ऑटो, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और फार्मा सेक्टर जोरदार बढ़त दिखाकर निवेशकों को कमाई करानें सफल रहे हैं. वहीं रियल्टी, मीडिया, आईटी जैसे सेक्टर्स में इस साल गिरावट के चलते निवेशकों की कमाई में गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें

Business Startup Classroom: स्टार्टअप शुरू करने के ये हैं मूल मंत्र, कामयाबी की उड़ान में होती है इनकी बड़ी भूमिका