WPI: सितंबर में आम जनता को महंगाई (Inflation) से थोड़ी राहत मिली है और थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) नीचे आई है. सितंबर में थोक महंगाई दर महीने दर महीने आधार पर घटकर 10.70 फीसदी पर आ गई है. अगस्त में थोक महंगाई दर 12.4 1 फीसदी पर रही थी. थोक महंगाई दर के सितंबर में 11 फीसदी से ज्यादा आने का अनुमान जताया जा रहा था जो कि 10.5 फीसदी से कुछ ही ज्यादा आया है.


खाने-पीने की वस्तुओं के दाम कम हुए
अब से थोड़ी देर पहले थोक महंगाई दर के आंकड़े आए हैं और इनमें गिरावट से पता चलता है कि खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट से ये दर घटी है. थोक महंगाई दर के 11 फीसदी से नीचे आने के चलते महंगाई से मामूली राहत मिलने का संकेत समझा जा सकता है.



पिछले साल के सितंबर में 11 फीसदी से ज्यादा रही थी थोक महंगाई दर
साल 2021 के सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 11.8 फीसदी पर आई थी और इस साल इसका आंकड़ा 10.70 फीसदी पर आया है. इस साल देखा जाए तो थोक महंगाई दर ने मई 2022 में रिकॉर्ड 15.88 फीसदी का आंकड़ा छू लिया था. वहीं सितंबर में लगातार 10 फीसदी से ज्यादा महंगाई दर आने से ये लगातार 18वां महीना है जब थोक महंगाई दर दहाई अंक में रही हो.


खाद्य महंगाई दर घटी पर सब्जियां हुई महंगी
सितंबर में खाद्य महंगाई दर भी घटी है और ये 8.08 फीसदी पर आ गई है जो कि इससे पिछले महीने अगस्त में 9.93 फीसदी पर रही थी. हालांकि सब्जियों की महंगाई दर में जोरदार इजाफा देखा गया है और ये सितंबर में 39.66 फीसदी पर आ गई है. अगस्त में ये 22.29 फीसदी पर रही थी. सितंबर में अत्याधिक बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखा गया है.


इन वस्तुओं का रहा मुख्य हिस्सा
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में थोक महंगाई दर में मुख्य हिस्सा मिनरल तेल, खाने-पीने के सामान, क्रूड और पेट्रोलियम के साथ नैचुरल गैस प्रोडक्ट्स, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट्स, बेस मेटल्स, इलेक्ट्रिसिटी (बिजली), टेक्सटाइल आदि का रहा है. 


12 अक्टूबर को आए थे खुदरा महंगाई दर के आंकड़े
वहीं खुदरा महंगाई दर में उछाल देखने को मिली थी. सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी पर जा पहुंची है. अगस्त में 7 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी रही थी. एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 फीसदी रही थी. इस तरह देखें तो लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोना-चांदी के दाम आज चढ़े या गिरे, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट