Francoise Bettencourt Meyers: फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers), अब आपको यह नाम याद कर लेना चाहिए. इस फ्रांसीसी महिला ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. मायर्स अब दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर का भारी-भरकम आंकड़ा पार कर चुकी है. वह इतना पैसा कमाने वाली दुनिया की पहली महिला भी बन गई हैं. अभी तक दुनिया की कोई भी महिला 100 अरब डॉलर की संपत्ति नहीं बना पाई थी. भारत का तो कोई भी रईस इनसे आगे नहीं है. 


लॉरियाल की उत्तराधिकारी दुनिया के रईसों की लिस्ट में 12वें नंबर पर


ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियाल (L'Oreal) की उत्तराधिकारी हैं. वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में 12वें नंबर पर आ चुकी हैं. मायर्स लॉरियाल की फाउंडर यूजीन शुलर (Eugène Schueller) की नातिन हैं. मायर्स और उनके परिवार के पास लॉरियाल में 34 फीसदी हिस्सेदारी है. 


इस साल लॉरियाल के शेयरों में जबरदस्त उछाल


लॉरियाल की स्थापना 1909 में हुई थी. इस साल लॉरियाल के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद लग्जरी कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इसके चलते कंपनी के शेयर 2023 में 35 फीसदी तक उछले हैं. 


लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं 70 साल की मायर्स


लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर मायर्स की उम्र 70 साल है. उन्हें ये शेयर अपनी मां लिलियन बेटनकोर्ट (Liliane Bettencourt) से मिले थे. लिलियन यूजीन शुलर की बेटी थीं. फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स टेथिस (Téthys) की चेयरपर्सन हैं. उनके पति ज्यां पियेर मायर्स इस कंपनी के सीईओ हैं. उनके बेटे ज्यां विक्टर मायर्स (Jean-Victor Meyers) और निकोलस मायर्स (Nicolas Meyers) भी कंपनी में डायरेक्टर्स हैं. टेथिस की लॉरियाल में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. यह अरबपति महिला लॉरियाल ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चेयरपर्सन भी हैं. 


उनकी मां लिलियन बेटनकोर्ट भी दुनिया की सबसे अमीर महिला थीं


गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मां लिलियन बेटनकोर्ट भी 2017 तक दुनिया की सबसे अमीर महिला थीं. उनकी मां की मौत 2017 में हुई. फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स के अपनी मां से विवादास्पद संबंध थे. मगर, वह उनकी अकेली उत्तराधिकारी बनीं. फ्रांसुआ अपनी प्राइवेसी को बहुत ज्यादा महत्त्व देती हैं. वह रोजाना काफी समय अपने ऊपर खर्च करती हैं. वह घंटों तक पियानो बजाना पसंद करती हैं. 


भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी उनसे पीछे 


ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से ज्यादा और मेक्सिको के दिग्गज कारोबारी एवं निवेशक कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) से थोड़ी सी ही कम है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति 232 अरब डॉलर है. मायर्स के देश के ही बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. बर्नार्ड लग्जरी ब्रांड लुई वितों (Louis Vuitton) के मालिक हैं.


ये भी पढ़ें 


Rich Indians: इंटरनेशनल बैंकों को नहीं पसंद आ रहा भारतीय अमीरों का पैसा, कई बैंकों ने खाते किए बंद