Tesla CEO: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) साल 2023 का अंत दुनिया के सबसे रईस इंसान के तौर पर करेंगे. उन्होंने इस साल गुरुवार (28 दिसंबर) तक 95.4 अरब डॉलर अतिरिक्त कमाए हैं. इसके साथ ही उनके और फ्रांसीसी कारोबारी एवं लुई वितों के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) के बीच जारी नंबर वन की जंग में जीत इस साल एलन मस्क के खाते में जाएगी. नए साल का सूरज मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स के तौर पर ही देखेंगे. लग्जरी ब्रांड लुई वितों (Louis Vuitton) के मालिक ने उन्हें इसी साल अप्रैल में पीछे छोड़कर नंबर वन रईस होने का दर्जा हासिल कर लिया था. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2022 में एलन मस्क की संपत्ति में 138 अरब डॉलर की कमी आई थी. मगर 2023 में टेस्ला और स्पेसएक्स (Tsla and SpaceX) की मदद से उन्होंने 232 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया.


बर्नार्ड अरनॉल्ट इसी साल बन गए थे नंबर वन रईस 


फ्रांस के अरबपति कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट इसी साल अप्रैल में एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए थे. फोर्ब्स (Forbes billionaires list) के मुताबिक, उनकी दौलत 211 अरब डॉलर हो गई थी. मगर, कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के चलते वह एलन मस्क से एक बार फिर पिछड़ गए और उनकी दौलत 179 अरब डॉलर रह गई. लग्जरी प्रोडक्ट्स की मांग में ग्लोबल मंदी का साफ असर दिखाई दिया है. इस वजह से एलवीएमएच, मोएट हेनेसी, लुई वितों के शेयर नीचे गए हैं. इसके चलते मस्क की दौलत अब अरनॉल्ट से 50 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. 


इस साल इन लोगों ने जोड़ी सबसे ज्यादा दौलत 


अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने इस साल 70 अरब डॉलर से ज्यादा जोड़े और उनकी कुल संपत्ति 178 अरब डॉलर हो गई है. मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की संपत्ति 80 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 130 अरब डॉलर हो गई. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 141 अरब डॉलर और पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बाल्मर की संपत्ति 131 अरब डॉलर हो गई है.


अमीरों की संपत्ति 1.5 लाख करोड़ डॉलर बढ़ी 


ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 2023 में 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की नेट वर्थ 1.5 लाख करोड़ डॉलर बढ़ी है, इसमें पिछले साल 1.4 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर चर्चा के कारण टेक्नोलॉजी फील्ड से आने वाले अरबपतियों की संपत्ति में 48 फीसदी या 658 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.


ये भी पढ़ें


Indigo Airline: इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े, महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो