Forbes Richest List 2024: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट हर साल फोर्ब्स जारी करता है. साल 2024 के भी सबसे अमीर कारोबारियों की सूची जारी कर दी गई है. विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में इस साल 200 भारतीयों ने जगह बनाई है, जबकि पिछले साल इस सूची में 167 भारतीयों को जगह मिली थी. इन सभी भारतीयों की कुल संपत्ति 954 बिलियन डॉलर के आसपास है. फोर्ब्स की लिस्ट में जिस कारोबारी ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है वह है बर्नार्ड अर्नाल्ट.


बर्नार्ड अर्नाल्ट रहे टॉप पर


फ्रांस के बिजनेसमैन और लग्जरी फैशन ब्रांड LMVH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट ने एक्स, स्टारलिंक और टेस्ला जैसे ब्रांड के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए फोर्ब्स की लिस्ट पर टॉप का स्थान हासिल किया है. 75 वर्षीय बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल नेट वर्थ 233 बिलियन डॉलर के आसपास है. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर एलन मस्क का नाम है. उनकी नेट वर्थ 195 बिलियन डॉलर है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है. उनकी नेट वर्थ 194 बिलियन डॉलर है.


फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 177 बिलियन डॉल की नेट वर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. Oracle के चेयरमैन, CTO और को-फाउंडर लैरी एलिसन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. उनकी कुल नेट वर्थ 141 बिलियन डॉलर है. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट 133 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं. 128 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर, मुकेश अंबानी और लैरी पेज इस लिस्ट में 8वें, 9वें और 10 वें स्थान पर हैं.


अंबानी-अडानी की कितनी है नेट वर्थ?


मुकेश अंबानी इकलौते ऐसे भारतीयों हैं जिन्होंने दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में अपनी जगह बनाई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 116 बिलियन डॉलर के आसपास है. वहीं गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में वह 17वें स्थान पर है. उनकी नेट वर्थ 84 बिलियन डॉलर है. शिव नाडर तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं जिनकी नेट वर्थ 36.9 बिलियन डॉलर है, सावित्री जिंदल 33.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथी सबसे अमीर भारतीय बन गई है. दिलीप संघवी 26.7 बिलियन डॉलर की संपत्ती के साथ पांचवें सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं.


टेलर स्विफ्ट को भी मिली फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में जगह-


फोर्ब्स की 2024 के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दुनियाभर के कुल 2,781 लोगों को जगह मिली है. इस लिस्ट में अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) का नाम भी शामिल है. उनकी नेट वर्थ 1.1 बिलियन डॉलर है.


ये भी पढ़ें-


Bharti Hexacom IPO: खुल गया भारती हेक्साकॉम का आईपीओ, जानें GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन का हाल