Gold Silver Prices On 23rd December 2021: गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट्स में तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर में आई कमजोरी के चलते सोने के भाव में ये तेजी है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर भी सोने की मांग और भाव पर देखा जा रहा है.


सोने - चांदी में तेजी


एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.22 फीसदी यानि 107 रुपये की बढ़त के साथ 48,306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी के भाव पर नजर डालें तो चांदी 0.19 फीसदी यानि 109 रुपये की बढ़त के साथ 62,309 किलो पर ट्रेड कर रहा है.


क्यों बढ़े दाम


डॉलर में कमजोरी, ओमिक्रॉन के डर की वजह से दुनिया भर में आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते सोने की मांग बढ़ी है. यही वजह है कि सोने की कीमतों में उछाल आई है.  वहीं बढडती महंगाई के चलते भी सोने की मांग में तेजी देखने को मिली है. दुनियाभर के सेंट्रेल बैंक ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं जिसके चलते हेजिंग करने के लिये निवेशक सोने की खरीदारी कर रहे हैं. 


सोने की कीमतों में उछाल के चलते पिछले कुछ दिनों में सोने की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. क्रिसमस शॉपिंग के मद्देनजर भी सोने की मांग बढ़ी है. हालांकि जानकारों की मानें तो क्रिसमस और नए साल की लंबी छुट्टियों के वजह से दामों में फिलहाल बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. 


चेक करें सोने की शुद्धता


सोने खरीदने से पहले उसकी शुद्धता को चेक करना भी जरूरी है. आजकल कई कारोबारी सोने में मिलावट करके बेचते हैं, जिससे ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता है. फिलहाल इससे राहत के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप बनाया है, जिसके जरिए आप सोने की शुद्धता को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.