Piyush Pandey Net Worth: भारत में एड गुरु के नाम से मशहूर और पद्मश्री से सम्मानित पीयूष पांडे का निधन गुरुवार, 23 अक्टूबर को उनके मुंबई आवास पर हो गया. उन्होंने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से संक्रमण से जूझ रहे थे. पीयूष पांडे को उनकी यादगार विज्ञापन अभियानों और रचनात्मकता के लिए जीवन भर याद किया जाता रहेगा. आज, हम जानतें है कि, पीयूष पांडे अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.

Continues below advertisement

कितनी संपत्ति के मालिक थे पीयूष पांडे

पीयूष पांडे ने अपनी जीवन यात्रा में एक लंबा समय काम करते हुए बिताया था. 27 साल की उम्र से ही वे विज्ञापन की दुनिया से जुड़ गए थे. इस क्षेत्र में काम करते हुए उन्हें कई दशकों का समय बिताया. अगर हम पीयूष पांडे की संपत्ति की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में उनकी नेटवर्थ करीब 50 मिलियन थी. 2025 में पीयूष पांडे की कुल अनुमानित संपत्ति लगभग 160 करोड़ रुपए है. हालांकि, इस आंकड़ें की पुष्टि नहीं हो पाई है. एक अनुमान के तहत यह आंकड़ा लिया गया है. 

Continues below advertisement

पीयूष पांडे के विषय में  

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था. उनके पिता बैंक में नौकरी करते थे. प्रारंभिक शिक्षा जयपुर में पूरी करने के बाद वे दिल्ली चले आए. दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिक की. पीयूष पांडे सात बहन और दो भाई है. उनके बड़े भाई प्रसून पांडे फेमस डायरेक्ट है. पीयूष पांडे ने ऐड की दुनिया में आने से पहले कई सालों तक क्रिकेट खेला था. पीयूष ने राजस्थान की ओर से रणजी ट्राफी में भी हिस्सा लिया था.  

कई चर्चित विज्ञापन अभियानों का रहे हिस्सा

पीयूष पांडे के बनाए गए विज्ञापन और टैगलाइन आज भी भारतीयों के जबान पर मौजूद रहते हैं. उन्होंने फेविकॉल का ट्रक वाला विज्ञापन, पल्स पोलियो का नारा “दो बूंदें ज़िंदगी की” बीजेपी का 2014 चुनाव अभियान “अबकी बार, मोदी सरकार” हच का आइकॉनिक टैगलाइन “व्हेयर यू गो, हच इज विद यू”, कैडबरी डेयरी मिल्क जैसे कई सफल विज्ञापन बनाए. उनके द्वारा लिखे गए गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा”  भारतीय एकता का प्रतीक बन गई.  

यह भी पढ़ें: भारत में एंट्री के लिए तैयार एलन मस्क का स्टारलिंक, अब हाईस्पीड चलेगा डेटा वो भी बिना मोबाइल नेटवर्क!