Budget Amazing Facts : भारत में केंद्र सरकार (Central Government) हो या राज्य सरकार (State Government), हर जगह अलग-अलग मंत्रालय और मंत्री होते हैं. सबका काम भी अलग-अलग होता है. इन्हीं में से एक है वित्त मंत्रालय (Finance Ministry). वित्त मंत्री अपने-अपने सदन में हर साल बजट (Budget) पेश करते हैं. अभी तक आपने भी यही देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में ऐसा तीन बार हुआ है जब बजट को वित्त मंत्री ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने पेश किया. आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. आइए आपको बताते हैं उन तीनों प्रधानमंत्री के बारे में जिन्होंने बजट पेश किया है.


1. जवाहर लाल नेहरू


देश के पहले प्रधानमंत्री (First Prime minister of India) पंडित जवाहर लाल नेहरू बजट पेश करने के मामले में भी पहले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने वर्ष 1958-59 का बजट पेश किया था. जिस समय उन्होंने बजट पेश किया उस वक्त टीटी कृष्णामाचारी (TT Krishnamachari) वित्त मंत्री थे और उनका नाम मुंद्रा घोटाले में आ गया था. इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. उनके हटने की वजह से जवाहर लाल नेहरू को बजट पेश करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: Budget 2022: बड़े काम का है ये App, बजट से जुड़ा मिलेगा हर अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड


2. इंदिरा गांधी


इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के नाम भी यह खास उपलब्धि दर्ज है. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री (First Women Prime minister of India) होने के साथ-साथ बजट पेश करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री भी हैं. इंदिरा गांधी ने 1970 में बजट पेश किया था. दरअसल, तब इंदिरा गांधी की सरकार में मोरारजी देसाई (Morarji Desai) उप प्रधानमंत्री के साथ ही वित्त मंत्री भी थे. वह इंदिरा गांधी के पीएम बनने से खुश नहीं थे. उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में कांग्रेस ने मोरारजी देसाई को 12 नवंबर 1969 को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को लोकसभा में आम बजट पेश किया.


ये भी पढ़ें: Union Budget 2022 LIVE: वित्त मंत्रालय पहुंची केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आज 11 बजे संसद में पेश होगा बजट


3. राजीव गांधी


बजट पेश करने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में तीसरा नंबर राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का है. उन्होंने 1987-88 का बजट लोकसभा (Parliament) में पेश किया था. उस वक्त वी.पी. सिंह (V.P. Singh) वित्त मंत्री थे. उनका राजीव गांधी से विवाद हो गया था. इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में राजीव गांधी को ही 1987-88 का बजट पेश करना पड़ा था.