Union Budget 2022 Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी 2022) को 2022-23 के लिए आम बजट पेश करेंगी. बजट का भाषण 11 बजे से शुरू होगा. इस बार भी बजट को पेपरलेस रखा गया है, यानी पूरा बजट डिजिटल होगा. कोरोना से प्रभावित अलग-अलग वर्ग के लोगों को बजट से अलग-अलग उम्मीदें हैं, इसलिए हर किसी की नजर आज बजट पर रहेगी. क्योंकि बजट डिजिटल है तो इससे जुड़ी हर जानकारी लोगों तक पहुंचाने के इंतजाम भी डिजिटल किए गए हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से ही बजट से जुड़ी हर अपडेट को देख सकते हैं.


डाउनलोड करें ये ऐप


बजट से जुड़ी हर जानकारी आपको 'केंद्रीय बजट' (Union Budget) मोबाइल ऐप पर मिलेगी. इस पर जाकर आप बजट की हर बारीक बातें और पूरा बजट देख पाएंगे. इसे सरकार ने पिछले साल लॉन्च किया था. आप हिंदी और इंग्लिश में बजट से जुड़ी जानकारी यहां देख पाएंगे. संसद में बजट पेश होने के बाद आप इस प्लेटफॉर्म पर बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि डॉक्युमेंट्स देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Union Budget 2022 LIVE: आज पेश होगा बजट, आर्थिक सेहत पर होगा जोर या लोकलुभावन बजट से होगी वोट पाने की होड़?


इस तरह करें डाउनलोड


अगर आप ‘केंद्रीय बजट’ (Union Budget) मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.



  • इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आपको इन दोनों स्टोर पर जाकर Union Budget टाइप करना होगा.

  • इसके बाद जो ऐप आएगा उसे डाउनलोड कर लें.

  • आप बजट से जुड़ी हर जानकारी वेब पोर्टल indiabudget.gov.in पर भी देख सकते हैं.

  • फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि आम आदमी भी इस पोर्टल से बजट दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Budget 2022: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, कोरोना से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलने की उम्मीद