User Based Insurance Companies : अगर आपके पास कार या बाइक हैं, और आप इन गाड़ियों का इंश्‍योरेंस करने के बारे में प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. अब गाड़ी की ड्राइविंग के आधार पर इंश्‍योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) तय होगा. आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड (ICICI Lombard) ने पे-ऐज-यू-यूज (PAYU) नाम से प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है. 


क्या है PAYU प्रोडक्‍ट 


आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड ने अपने ग्राहकों के लिए पे-ऐज-यू-यूज (PAYU) नाम से प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है. इस प्रोडक्‍ट में आप अपने वाहन को जितना चलाएंगे, आपको प्रीमियम उसी आधार पर तय देना होगा. वाहन में मौजूद टेलीमैटिक्स डिवाइस की सहायता से ड्राइविंग दूरी को मापा जा सकता हैं. इस खबर में हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी देने जा रही हैं. 


ड्राइविंग के आधार पर चुने प्रोडक्‍ट 


ICICI Lombard GIC Ltd. के चीफ अंडरराइटिंग, रीइंश्‍योरेंस, क्‍लेम एंड एक्चुरियल, संजय दत्‍ता का कहना हैं कि 'पे ऐज यू ड्राइव’ ग्राहकों को उनकी ड्राइविंग की आवश्यकताओं के अनुसार किलोमीटर आधारित विकल्प चुनने की सुविधा देता है. सेगमेंट को लेकर ग्राहकों का रिस्पांस भी बेहतर है. मालूम हो कि ग्राहकों का एक वर्ग है जो अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से एक अलग इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट चाहता है.


ग्राहकों को मिला ऑफर 


यह ड्राइविंग-बिहेवियर आधारित ऐड-ऑन है और यह प्रोडक्ट उन ग्राहकों को ऑफर किया जाता है जो टेलीमैटिक्स डिवाइस-आधारित प्रोडक्‍ट विकल्प चुनते हैं. टेलीमैटिक्स की पेशकश वाले प्रोडक्‍ट के लिए पूरा इको-सिस्टम अपने को अच्‍छी तरह से तैयार कर रहा है. PAYU और PHYU ऐड-ऑन उसी दिशा में एक कदम है. इनका ग्रोथ आउटलुक बेहतर है.


इसकी हैं ज्‍यादा डिमांड


इन प्रोडक्ट को कई तरह के एज ग्रुप में पेश किया गया हैं. किलोमीटर आधारित PAYU ऐड-ऑन की डिमांड उन शहरों में ज्यादा रहने की उम्मीद है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर्याप्त रूप से उपलब्ध है, और ग्राहक अपने व्‍हीकल को डेली बेसिस पर नहीं चला रहे हैं.


डिमांड बनी रहेगी 


आपको बता दे कि PAYU और PHYU ऐड-ऑन के लिए डिमांड अभी शुरुआती दौर में हैं. भविष्य में इन ऐड-ऑन में मोटर बीमा में मुख्यधारा की भूमिका निभाने की पूरी क्षमता है. इन प्रोडक्‍ट के लिए जरूरी इको-सिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Small Savings Scheme: इस सरकारी स्‍कीम में एकमुश्‍त निवेश करके हर महीने ले सकते हैं आमदनी, देखें क्या हैं योजना


Arundhati Bhattacharya: SBI की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, भारत को नहीं है ज्यादा सरकारी बैंकों की जरूरत