आज के दौर में हर आदमी चाहता है कि उसका पैसा ऐसी जगह निवेश हो, जहां से उसे अच्छा रिटर्न मिल सके. यही वजह है कि लोग अपना पैसा बैंक में रखने की बजाय कहीं निवेश करना ज्यादा सही समझते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि अगर आप सिर्फ 100 रुपये से भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए NFO कितना सही है.

क्या है NFO?

NFO, या New Fund Offer, एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो निवेशकों को एक नई स्कीम में निवेश करने का मौका देता है. यह प्रक्रिया लगभग IPO (Initial Public Offering) के समान होती है, जहां कंपनियां अपने शेयरों को पहली बार पब्लिक रूप से पेश करती हैं. NFO के माध्यम से, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) निवेशकों से फंड जुटाती हैं, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश के लिए किया जाता है.

NFO में निवेश से कैसे मिलता है लाभ

NFO में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि केवल 100 रुपये होती है. यह छोटे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है, जो कम लागत में म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं. NFO में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर अच्छे रिटर्न की संभावना होती है. अगर आप सही स्कीम को चुनते हैं, तो आपको समय के साथ अच्छा लाभ मिल सकता है. आपको बता दें, NFO में अलग-अलग प्रकार के म्यूचुअल फंड्स होते हैं, जैसे कि इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड्स. इससे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का मौका मिलता है.

NFO में कैसे करें निवेश

NFO में निवेश करने के लिए आपको ये काम करने होंगे. सबसे पहले अलग-अलग NFOs की तुलना करें और अपनी वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार सही फंड चुनें. इसके बाद अगर आपके पास पहले से म्यूचुअल फंड खाता नहीं है, तो किसी भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी या ब्रोकर के माध्यम से खाता खोलें. फिर निवेश राशि तय करें. न्यूनतम राशि (₹100) से शुरू करें और अपनी क्षमता अनुसार राशि बढ़ाएं. इसके बाद, फॉर्म भरें और पेमेंट करें. इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भरें और ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पेमेंट करें.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: सरकार 'पाप टैक्स' किन चीजों पर लगाती है? हर चाय की दुकान पर मिल जाते हैं इससे जुड़े प्रोडक्ट