Super Rich Club: दुनिया में अमीरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इन सुपर रिच अमीरों के क्लब में भी कुछ लोग बेइंतहा रईस हैं. इन्हें अल्ट्रा रिच कैटेगरी में रखा जाता है. इस अल्ट्रा रिच क्लब में भी अब इजाफा हो गया है. अब इसमें 15 लोग आते हैं. इस ग्रुप में वो अमीर शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. इस ग्रुप में सबसे ऊपर के पायदान पर बैठे हैं, एलवीएमएच (LVMH) के फाउंडर एवं सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault). दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके बर्नार्ड अर्नोल्ट की दौलत इस समय लगभग 222 अरब डॉलर हो चुकी है. 


गौतम अडानी ने एक बार फिर से लिस्ट में बनाई अपनी जगह 


अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 208 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 187 अरब डॉलर की दौलत के साथ तीसरे पायदान पर रहे हैं. हालांकि, उनकी दौलत में इस साल 40 अरब डॉलर की कमी आई है. इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने का तमगा भी गंवा चुके हैं. दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 100 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दोबारा से एंट्री मारी है. लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी शामिल हैं.


अल्ट्रा रिच लोगों की नेट वर्थ लगभग 2.2 ट्रिलियन डॉलर हुई 


सुपर रिच लोगों की दौलत में इजाफा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, लग्जरी गुड्स और जिओपॉलिटिकल परिस्थितियों की वजह से हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इन अल्ट्रा रिच लोगों की नेट वर्थ इस साल 13 फीसदी बढ़कर लगभग 2.2 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है. दुनिया के 500 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की दौलत का एक चौथाई हिस्सा इन 15 अल्ट्रा रिच लोगों के पास है. 


सभी 15 सुपर रिच लोगों की दौलत 100 अरब डॉलर से ज्यादा


पहली बार इन सभी 15 सुपर रिच लोगों की दौलत 100 अरब डॉलर से ज्यादा है. लॉरेयाल की फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers), डेल टेक्नोलॉजीस के फाउंडर माइकल डेल (Michael Dell) और मेक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में  कई बार यह लोग 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर चुके हैं. फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स 100 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंचने वाली पहली महिला दिसंबर में बनी थीं. वह इस इंडेक्स में 101 अरब डॉलर की दौलत के साथ 14वें नंबर पर बैठी हुई हैं. माइकल डेल की संपत्ति 113 अरब डॉलर हो चुकी है और वह 11वें पायदान पर हैं. कार्लोस स्लिम भी 106 अरब डॉलर के साथ 13वें पायदान पर मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें 


Stock Scam: व्हाट्सऐप-टेलीग्राम से हो रहा स्कैम! सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें स्टॉक इन्वेस्टर