सोना निवेश के नजरिए से एक अच्छा ऑप्शन है. डिजिटल गोल्ड में निवेश करना कहीं ज्यादा फायदेमंद है इससे आपको शुद्ध सोना तो मिलता ही है साथ ही इसमें आप कम रुपयों से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीदने पर ज्वैलरी मेकिंग का खर्च नहीं आता है. इससे भी पैसों की बचत होती है. साथ ही इसे फिजीकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. आज हम आपको 4 माध्यमों के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.


गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF)
गोल्ड ईटीएफ सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को कहते हैं. यह म्यूचुअल फंड की स्कीम है. गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग डीमैट खाता होना चाहिए.


गोल्ड ईटीएफ में सोने की खरीद यूनिट में की जाती है. इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है. इन्हें शेयरों की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कैश मार्केट में खरीदा-बेचा जा सकता है.


गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है. लेकिन गोल्ड ETF में कोई अपर लिमिट नहीं है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है. इसमें 3 साल का होल्डिंग पीरियड पूरा करने के बाद बेचने पर इंडेक्सेशन बेनीफिट के साथ 20 फीसदी LTCG टैक्स लगता है. वहीं 3 साल से पहले बेचने पर एप्लीकेबल स्लैब रेट से टैक्स लगता है.


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ये बॉन्ड जारी किए जाते हैं और स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड किए जाते हैं. इसे डीमैट रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है.


इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है. यदि बांड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बांड की कीमत होगी.


इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है. बांड को भुनाते वक्त पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है.


गोल्ड म्यूचुअल फंड
यह ETF का ही एक प्रकार है. ये ऐसी योजनाएं हैं जो मुख्य रूप से गोल्ड ETF में निवेश करती हैं. गोल्ड म्यूचुअल फंड सीधे भौतिक सोने में निवेश नहीं करते हैं, लेकिन उसी स्थिति को अप्रत्यक्ष रूप से लेते हैं.


गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश प्रोडक्ट है जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करते हैं और उनका नेट एसेट वैल्यू (NAV) ETFs के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.


मासिक SIP के माध्यम से 1,000 रुपए से कम के साथ गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता हैं. इसके निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के माध्यम से इसमें निवेश की शुरुआत हो सकती है.


पेमेंट ऐप 
स्मार्टफोन के जरिए भी डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है. आप जितनी कीमत का चाहें सोना खरीद सकते हैं, यहां तक कि 1 रुपए का भी. यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें:


राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक राम भक्त का लिया जाएगा सहयोग, चंदे के लिए VHP पूरे देश में चलाएगी अभियान