Multibagger Stock: शेयर बाजार के बारे में ये लाइन तो आपने जरूरी सुनी होगी कि ये फायदा हमेशा जोखिमों के अधीन रहता है यानी नो रिस्क, नो गेन. ऐसे में जिसने भी जोखिम लेने का माद्दा उठाया उसे उसका फायदा मिला है. कुछ ऐसे छोटे से शेयर होते हैं जो कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दे जाते हैं. इन्हीं में से एक है वैनबरी लिमिटेड के शेयर. इस शेयर में सबसे ज्यादा तेजी कोरोना के वक्त देखी गई थी. भारत की तेजी से बढ़ती दवा कंपनियों में से एक मुंबई स्थित वैनबरी लिमिटेड की घरेलू ब्रांडेड फॉर्मूलेशन और एपीआई ग्लोबल मार्केट में बेहद मजबूत उपस्थिति है.
मल्टीबैगर बने वैनबरी के शेयर
इस कंपनी के शेयर ने पिछले पांच वर्षों के दौरान जो रिटर्न दिया है, उसने निवेशकों की बल्ले बल्ले कर दिया. पिछले साल में इसने 1450 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. वैनबरी लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 99.99 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न दिया है.
इसका स्टॉक कोरोना के समय गिरावट की वजह से 5 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन आज इसकी कीमत 314 रुपये के आस-पास है. इसका टारगेट प्राइस 458 रुपये का दिया गया है. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसकी 'बाय' रेटिंग देते हुए निवेशकों को इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
तेजी से बढ़ती दवा कंपनी
वैनबरी लिमिटेड कई तरह की दवाईयां बनाती है, जिनमें एलर्जी विटामिन्स से लेकर सर्दी-जुकाम तक के टैबलेट है. इस कंपनी के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ये करीब 50 से भी ज्यादा देशों में मार्केटिंग और एपीआई की बिक्री के कामों में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)