Walmart Layoffs: दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने आखिरकार इस बात का एलान कर दिया है कि वो कितने एंप्लाइज को नौकरी से निकाल रही है. खबर आई है कि वॉलमार्ट इंक जल्द ही अमेरिका के 5 ई-कॉमर्स वेयरहाउस से 2000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. 


किन-किन लोकेशन पर हो रही है वॉलमार्ट में छंटनी


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी में फोर्ट वर्थ, टेक्सास, पेन्सिलवेनिया, फ्लोरिडा और न्यू जर्सी के वेयरहाउस शामिल हैं और यहां अलद-अलग कैपसिटी की छंटनी के प्लान पर काम शुरू हो गया है. जानें कहां हो रही है कितनी छंटनी



  • फोर्ट वर्थ और टेक्सास में 1000 लोगों से ज्यादा की छंटनी की जा रही है.

  • पेन्सिलवेनिया फुलफिलमेंट सेंटर में 600 लोगों को निकाला जा रहा है.

  • फ्लोरिडा में 400 लोगों की छंटनी की जा रही है.

  • न्यू जर्सी में 200 लोगों की जॉब जा रही हैं.


इन सबके अलावा कंपनी का कैलिफोर्निया में भी वर्कफोर्स घटाने की योजना पर काम चल रहा है और छंटनी की जा रही हैं.


रॉयटर्स ने दी थी जानकारी


रॉयटर्स ने 23 मार्च को ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि पांच वॉलमार्ट फैसिलिटीज जो ई-कॉमर्स ऑर्डर को पूरे करती हैं-उनमें कर्मचारियों को काम छोड़ने के लिए कह दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें 90 दिनों के भीतर अन्य कंपनियों की लोकेशन में जॉब ढूंढने के लिए बोला गया है.


पहले ही दी गई थी खबर


एबीपी न्यूज ने 25 मार्च को ही इस बात की खबर दे दी थी कि रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट स्टाफिंग में समायोजन के हिस्से के रूप में अमेरिका भर में अपनी ई-कॉमर्स सुविधाओं में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. वॉलमार्ट अपने वर्कफोर्स को कम कर रहा है क्योंकि कई रिटेल विक्रेता मोटे तौर पर सपाट या घटती बिक्री की योजना बना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Twitter Logo: एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू-बर्ड Logo को बदला, इसकी जगह Doge Meme की तस्वीर लगाई, यूजर्स हैरान