World Richest Woman: हम आमतौर पर दुनिया या देश के सबसे अमीर आदमी के बारे में बातें करते हैं, लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे अमीर महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास इतनी दौलत है जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. हम यहां बात कर रहे हैं एलिस वॉल्टन की, जो हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार दुनिया की सबसे अमीर महिला बनकर उभरी हैं. उनके पास 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है. 

Continues below advertisement

इस चीज का शौक रखती हैं वॉल्टन

एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्टन की बेटी हैं. बता दें कि बीते एक साल में एलिस की संपत्ति में 46 परसेंट तक का इजाफा हुआ है, इसके पीछे वजह वॉलमार्ट के शेयरों में आया गजब का उछाल है.

न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 75 साल की एलिस ने वॉलमार्ट में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं ली हैं. इसके बदले वह पर्सनल वेंचर्स पर ज्यादा फोकस करती हैं. उन्हें आर्ट पीस खरीदना और घोड़े पालने का शौक है. 

Continues below advertisement

आर्ट कलेक्शन में एक से बढ़कर एक तस्वीरें

एलिस वॉल्टन की कला में रूचि बचपन से ही रही है. उन्होंने अपना पहला आर्टवर्क पिकासो की पेंटिंग की प्रतिकृति महज दस साल की उम्र में 2 अमेरिकी डॉलर में खरीदी थीं. मौजूदा समय में उनके कलेक्शन में एंडी वारहोल, नॉर्मन रॉकवेल और जॉर्जिया ओ'कीफ जैसे कई नामी-गिरामी अमेरिकी कलाकारों की पेंटिंग्स हैं.

वॉल्टन के आर्ट कलेक्शन की कीमत ही लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. आर्ट के प्रति उनका जुनून कुछ इस कदर है कि साल 2011 में उन्होंने बेंटनविले, अर्कांसस में क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट खोला. यहां उनके एक से बढ़कर एक कलेक्शन की झलक देखने को मिलती है, जो अमेरिकी आर्ट और कल्चर को सपोर्ट करने की उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. 

दौलतमंद महिलाओं में ये भी शामिल

वॉल्टन पॉलिटिकल डोनेशन के लिए भी जानी जाती हैं. साल 2016 में हिलेरी विक्ट्री फंड को 353,400 अमेरिकी डॉलर का डोनेशन देकर वह सुर्खियों में आ गई थीं. दुनिया भर की सबसे अमीर महिलाओं में वाल्टन के बाद लोरियल की फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दूसरे स्थान पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 67 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके बाद क्रमश: 60 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ कोच इंडस्ट्रीज की जूलिया कोच एवं परिवार, 53 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मार्स की जैकलीन मार्स और 40 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एचसीएल की रोशनी नादर हैं. 

ये भी पढ़ें:

यूं ही नहीं कोई बन जाता रतन टाटा... दान में दे दी अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा, परिवार-दोस्तों और जानवरों का भी रखा ख्याल