Vodafone Idea FPO: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) को छह से नौ महीने के दौरान चुनिंदा इलाकों में 5जी सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अक्षय मूंदड़ा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें अहम जानकारी दी हैं. गौरतलब है कि इसके (वीआई के) दोनों कॉम्पीटीटर भारती एयरटेल और रिलायंस जियो कई महीने पहले ही 5जी सर्विसेज पेश कर चुकी हैं.


वोडाफोन-आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को


वोडाफोन-आइडिया अपने 18,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) से पहले कंपनी के आगे के प्लान और एफपीओ संबंधित जानकारी दे रही है. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ को मंजूरी दी है. एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 10-11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.


5जी सेवाओं के बारे में बड़ा अपडेट


अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि 5जी सेवाओं को शुरू करना जनता से पूंजी जुटाने के लक्ष्यो में से एक है. एक बार फंड आने के बाद इसे शुरू करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 5जी की शुरुआत से अगले 24-30 महीने में कंपनी के कुल राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी होगी. हालांकि, मूंदड़ा ने 5जी सेवाएं कब शुरू की जाएंगी, इस पर कोई खास टाइमलाइन शेयर नहीं की है. साथ ही अक्षय मूंदड़ा ने इसकी शुरुआत किस स्थान से की जाएगी यह जानकारी भी नहीं दी. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत के लिए 5,720 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है.


आज चढ़कर बंद हुए वोडाफोन-आइडिया के शेयर


वोडाफोन-आइडिया के शेयर 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 13.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं और कंपनी के शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें


WPI Data: थोक महंगाई दर में हल्का इजाफा, मार्च में बढ़कर 0.53 फीसदी पर रही